Maharashtra News: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने टास्क फोर्स (Task Force) का गठन किया है. इस टास्क फोर्स में सात सदस्य होंगे. इसकी अध्यक्षता आईसीएमआर (ICMR) के पूर्व चीफ डॉ.रमन गंगाखेडकर (Dr Raman Gangakhedkar) करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने यह आंकड़ा जारी किया है. एक दिन पहले मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस के 37 नए के सामने आए  थे. अब तक राज्य में जेएन.1(JN.1) वैरिएंट के 10 मामले सामने आए हैं. 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई में कोरोना के 19 नए केस की पुष्टि हुई है. जबकि पुणे शहर और सांगली में एक-एक मरीज की मौत हुई है. राज्य में मार्च 2020 से लेकर अब तक 81,72,287 कोरोना केस की पुष्टि हुई है. इनमें से 1,48,566 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस दिसंबर महीने में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो 14 से 20 दिसंबर तक 46 नए केस की पुष्टि हुई थी जबकि 21 से 27 दिसंबर के बीच 267 मामले सामने आए हैं. 


ओमिक्रॉन राज्य में बना डॉमिनेंट वैरिएंट
अब तक राज्य में कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के 10 मामले सामने आए हैं. इनमें पांच ठाणे, दो पुणे शहर, एक अकोला, एक पुणे नगर निगम और एक सिंधुदुर्ग जिले में दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोविड-19 का डॉमिनेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन XBB.1.16 है. इस वैरिएंट से 1972 लोग संक्रमित हैं. इस वैरिएंट से अब तक 19 लोगों की भी मौत हो गई है. मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 10,864 मरीजों का टेस्ट कराया गया है. 


वहीं, जेएन.1 वैरिएंट की बात करें तो अब तक महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान और तेलंगाना में इसकी पुष्टि हुई है. माना जा रहा है कि त्योहार के अवसर पर बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में भीड़भाड़ बढ़ने के कारण कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है.


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने के लिए प्रकाश आंबेडकर ने रखी बड़ी शर्त, जानें