Job: टीचरों के लिए बड़ी खबर! नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में सरकार तीस हजार शिक्षकों की करेगी भर्ती
Maharashtra Teacher Job: महाराष्ट्र के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि राज्य स्कूल शिक्षा विभाग पहले चरण में 30,000 शिक्षकों की भर्ती करेगा.
Maharashtra Teachers Job Recruitment: महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि अगले महीने से शुरू हो रहे नये शैक्षणिक वर्ष (New Academic Year) की शुरुआत में करीब 30,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. मंत्री ने मंगलवार को एक क्षेत्रीय समाचार चैनल को बताया कि भर्ती प्रक्रिया में मौजूदा आरक्षण मानदंडों का पालन किया जाएगा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) भी होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य स्कूल शिक्षा विभाग पहले चरण में 30,000 शिक्षकों की भर्ती करेगा. हम इस साल जून में नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले इस प्रक्रिया को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं.’’
दूसरे चरण में 20,000 भर्ती की योजना
महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री केसरकर ने कहा कि राज्य दूसरे चरण में 20,000 और शिक्षकों की भर्ती करने की भी योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के आधार सत्यापन के बाद दूसरे चरण में भर्ती होने वाले शिक्षकों की संख्या को तय किया जाएगा.’’
मंत्री दीपक केसरकर का पुराना बयान
महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने आज से कुछ दिन पहले विधानसभा को बताया था कि शिक्षकों के लिए 30,000 रिक्तियों को टीचर एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (टीएआईटी) के माध्यम से भरा जा रहा है और यह प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी हो जाएगी. मंत्री ने कहा कि वर्ष में दो बार टीएआईटी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
इन दो निजी एजेंसियों को सौंपा गया काम
प्रश्नकाल के दौरान जवाब देते हुए, केसरकर ने कहा कि दो निजी एजेंसियों - आईबीपीएस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज - को भर्ती का काम सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि ये कंपनियां केंद्र सरकार के लिए भी काम करती हैं और विश्वसनीय हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है और शिक्षक अगले शैक्षणिक वर्ष में उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'सरकार डर रही', चुनाव के मुद्दे पर सीएम शिंदे पर बरसे शरद पवार, फडणवीस के बयान पर किया पलटवार