Maharashtra Police: महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस अधिकारियों के आकस्मिक अवकाश (Casual Leaves ) की संख्या (एक साल में) 12 से बढ़ाकर 20 करने का फैसला किया है, गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने मंगलवार को विधान परिषद को यह जानकारी दी. राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि किसी पुलिस अधिकारी की साप्ताहिक छुट्टी से एक दिन पहले उसे रात्रि ड्यूटी नहीं दी जाएगी. आकस्मिक अवकाश की संख्या बढ़ाने का यह निर्णय उन पुलिस कर्मियों को कुछ आराम देने के लिए लिया गया है जिनकी ड्यूटी के घंटे लंबे और व्यस्त होते हैं.
मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस अधिकारियों के आकस्मिक अवकाश की संख्या को 12 दिन से बढ़ाकर 20 दिन करने का निर्णय लिया है.’’ इस फैसले की वजह बताते हुए गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों जैसे विशेष दिनों में पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलती, इसलिए आकस्मिक अवकाश की संख्या बढ़ाई गई है.
5000 पुलिसकर्मियों को मिली ट्रेनिंग
महाराष्ट्र पुलिस ने अपने कर्मियों के मध्य-कैरियर कौशल उन्नयन प्रशिक्षण को संस्थागत बनाने के प्रयास में पिछले पांच महीनों में 5,000 से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षित किया है. जबकि पहले, मध्य कैरियर प्रशिक्षण पुलिस स्टेशन में ही किया जाना था और गंभीरता से नहीं लिया गया था, अब अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए कम से कम दो सप्ताह के लिए खंडाला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) जाना पड़ता है. एडीजी (प्रशिक्षण एवं विशेष दस्ते) संजय कुमार ने बताया कि पिछले पांच माह से खंडाला पीटीसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन शुरू किया है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: BJP पार्षद प्रवीण दारेकर पर मामला दर्ज, पार्टी ने विधानसभा और परिषद में किया हंगामा