Maharashtra Government To Bear Education Cost Of These Students: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की तरफ से उन छात्रों की मदद के लिए कदम बढ़ाया गया है जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को कोविड – 19 में खो दिया है. महाराष्ट्र सरकार ऐसे कॉलेज स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्च उठाएगी जिनके दोनों अभिभावकों की कोविड – 19 महामारी में मृत्यु हो गई है. ये घोषणा महाराष्ट्र के मिनिस्टर चंद्रकांत पाटिल  (Chandrakant Patil) ने की और कहा कि राज्य सरकार ऐसे छात्रों की मदद के लिए आगे आएगी.


स्टेट एसेंबली में उठा सवाल -
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये घोषणा स्टेट हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर (Maharashtra State Higher and Technical Education Minister) ने स्टेट एसेंबली में उठाए गए एक सवाल के जवाब में की. जब स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर, कांग्रेस विधायक शिरीष चौधरी (Shirish Chaudhary) के एक सवाल का जवाब दे रहे थे उसी समय उन्होंने ये घोषणा की.


इतने छात्रों का खर्च उठाएगी सरकार –
सवाल के जवाब मे बोलते हुए स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर पाटिल ने आगे कहा कि, कोविड – 19 महामारी में बहुत से छात्रों ने अपने दोनों पैरेंट्स को खो दिया है. गवर्नमेंट कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट क्लास के 931 और पोस्ट ग्रेजुएट क्लास के 228 छात्रों के माता-पिता की मृत्यु इस महामारी में हो गई. ऐसे में सरकार उनके पूरे कोर्स की फीस चुकता करेगी.


इतना खर्च बढ़ेगा –
राज्य शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इस निर्णय से राज्य सरकार के कोष पर सालाना 2 करोड़ रुपए से अधिक का भार पड़ेगा और राज्य सरकार को हर साल इसी तरह के निर्णय पारित करने की जरूरत नहीं होगी. इससे महाराष्ट्र के उन छात्रों को काफी सहूलियत हो जाएगी जिनके अभिभावक इस महामारी के कारण नहीं रहे. अब उनकी शिक्षा अधूरी नहीं रहेगी और न ही फीस की चिंता उनके सिर पर आएगी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan HC Bharti 2022: राजस्थान हाईकोर्ट में निकले 2500 से अधिक पदों के लिए आज से करें अप्लाई, जानें- आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां


Sarkari Naukri Alert: झारखंड SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, 3000 से अधिक शिक्षक पदों के लिए 25 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI