Maharashtra: इस तारीख के पहले इन छात्रों के आधार नंबर गवर्नमेंट स्कीमों से जुड़ेंगे, क्या है वजह? जानिए
Maharashtra Government’s Planning For Beneficiaries: महाराष्ट्र सरकार की योजना है कि वे एक तय समय के पहले सभी लाभार्थियों के आधार नंबर गवर्नमेंट स्कीम्स के साथ लिंक करेंगे. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह.
Maharashtra Government To Link Aadhaar Card Of Beneficiaries To Government Schemes: महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) ने राज्य के लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं (Maharashtra Government Schemes) का फायदा पहुंचाने के लिए नई रणनीति बनाने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य के लाभार्थियों के आधार कार्ड (Maharashtra Beneficiaries Aadhaar Card) गवर्नमेंट स्कीम्स से लिंक किए जाएंगे ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली बहुत सी स्कॉलरशिप्स, फायदों और छूट आदि (Maharashtra Government Scholarships) का लाभ दिया जा सके. यही नहीं सरकार (Maharashtra Government) ने इसके लिए डेडलाइन भी तय की है. 30 दिसंबर के पहले सभी पात्र कैंडिडेट्स के आधार कार्ड सरकारी स्कीमों से लिंक हो जाएं ऐसी योजना है.
बजट सेशन के दौरान हुई थी ये घोषणा –
इस बारे में वित्त विभाग (Maharashtra Finance Department) के अधाकारियों का कहना है कि सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ये बात कही थी कि लाभार्थियों के आधार नंबर को मिड डे मील योजनाओं (Maharashtra Mid Day Meal Schemes) से जोड़ा जाना है.
क्या कहना है अधिकारियों का –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, महिला एवं बाल विकास, स्कूली शिक्षा, सामाजिक न्याय, आदिवासी एवं अन्य पिछड़े बहुजन कल्याण विभागों के लाभार्थियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया को उनके आधार नंबरों से जोड़कर पूरा किया जाना है.
कोई लाभार्थी छूटने न पाए -
इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और ये कहा गया है कि डेटाबेस बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी शिक्षक, छात्र या अन्य लाभार्थी का आधार कार्ड लिंक होने से रह न जाए, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाएं.
यह भी पढ़ें: