Maharashtra 700 Aapla Davakhana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंगलवार को प्रदेश की जनता के लिए बड़ा एलान किया. सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में शिवसेना (Shiv Sena) के संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के नाम पर राज्य में 700 स्वास्थ्य क्लीनिक (Health Clinics)खोलेगी. शिंदे सरकार द्वारा खुलने वाले इन स्वास्थ्य क्लीनिक को आपला दवाखाना (Aapla Davakhana) कहा जाएगा. महाराष्ट्र सरकार के 700 स्वास्थ्य क्लीनिक बहुत जल्द ही जनता के लिए खोले जाएंगे.


सीएम शिंदे ने आपला दवाखाना को लेकर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वास्थ्य बजट को दोगुना किया जाएगा. आपला दवाखाना पहल के पीछे का उद्देश्य लोगों को उनके घरों के करीब स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराना है. राज्य में लगभग 700 ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे और अकेले मुंबई में 227 ऐसी सुविधाएं मिलेंगी. जिनमें से 50 को 2 अक्टूबर को शुरू किया गया था.


हर जिले में खुलेगा एक मेडिकल कॉलेज


महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. सीएम ने कहा कि जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों को पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मिले. इसके अलावा राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों, उप-अस्पतालों और ग्रामीण अस्पतालों को ग्रेडेड किया जाएगा. वहीं सरकार राज्य में कैथीटेराइजेशन प्रयोगशालाएं भी खोलेगी.


शिंदे और ठाकरे गुट की पहला चुनावी आमना-सामना


बता दें कि शिवसेना की फूट के बाद पहली बार शिंदे गुट और ठाकरे गुट चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे. मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर होने वाला उपचुनाव दोनों गुटों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. यह चुनाव इन दोनों गुट के लिए लोकप्रियता परीक्षा भी कहा जा रहा है. अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग होगी और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे.


Mumabi News: शिवसेना सांसद संजय राउत को नहीं मिली राहत, अदालत ने हिरासत बढ़ाई, अब इस तारीख को होगी सुनवाई


Inter-caste Marriage Scheme: महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत शादी करने पर मिलेंगे 3 लाख रुपए, जानिए आवेदन की प्रकिया