Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के विरोध में बड़ी रैली, बीजेपी शुरू करेगी माफी मांगों आंदोलन
Maharashtra: विपक्ष ने कल राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी के विरोध में बड़ी रैली निकालने की तैयारी की थी. इस बीच अब बीजेपी ने विपक्ष को घेरने के लिए मुंबई में माफी मांगों आंदोलन का आगाज किया है.
Bhagat Singh Koshyari: महाराष्ट्र में कल का दिन काफी अहम होने वाला है. कल विपक्ष महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी के विरोध में बड़ी रैली निकालने की तैयारी की थी. विपक्ष मुंबई के भायखला इलाके से सीएसएमटी तक रैली निकालने वाले हैं, और अब बीजेपी ने भी पूरे विपक्ष को घेरने के लिए खासकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और कांग्रेस को निशाना साधते हुए पूरी मुंबई में माफी मांगों आंदोलन का आगाज किया है. कल बीजेपी के जीतने विधायक और पूर्व नगर सेवक है वो अपने अपने इलाके में माफी आंदोलन करने वाले हैं.
भगत सिंह कोश्यारी ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अपनी हालिया टिप्पणी के बाद राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. एक सभा को संबोधित करते हुए, राज्यपाल कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को 'पुराने समय का प्रतीक' बताया था. इस टिप्पणी से कई लोगों और विपक्षी दलों में भारी नाराजगी फैल गई. मराठा राजा के वंशजों में से एक उदयनराजे भोंसले ने केंद्र से कोश्यारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
शिवाजी महाराज के प्रत्यक्ष वंशज संभाजी राजे छत्रपति ने राज्यपाल से अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने को कहा, जबकि शिवेंद्रसिंह भोंसले ने कहा कि यह जनता का ध्यान हटाने का प्रयास था.
कोश्यारी का अमित शाह को पत्र
मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर अपनी टिप्पणी को लेकर राजनीति के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. कोश्यारी ने शाह को पूरी घटना से अवगत कराया और उनसे सलाह ली. उन्होंने पत्र में कहा है कि वे शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जैसे व्यक्तित्वों का अपमान करने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोच सकते.
गुजराती-राजस्थानी विवाद
यह पहली बार नहीं है जब कोश्यारी ने अपनी टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा किया है. जुलाई में, कोश्यारी ने कहा था कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को मुंबई से बाहर कर दिया गया, तो मुंबई में कोई पैसा नहीं बचेगा और यह भारत की वित्तीय राजधानी नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra News: पब्लिक टॉयलेट में पैसे देने पर हुए झगड़े में शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार