Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती
Governor Discharged After Corona: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. बीते दिनों संक्रमण के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था.
Maharashtra Governor Discharged From Hospital: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) कोरोना (Corona) से ठीक होने के बाद आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. राज्यपाल कोश्यारी को बीते दिनों संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि इस समय महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. ऐसे में राज्यपाल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जिस तरह से शिवसेना में दो फाड़ हुए हैं, उस वजह से राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है. वहीं अगर शिवसेना के बागियों के बीजेपी सरकार बनाने का प्रयास करती है तो राज्यपाल की भूमिका अहम होगी, क्योंकि सरकार बनाने या भंग करने का दावा राज्यपाल के पास किया जाता है.
राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज
बता दें कि राज्य में हर दिन बदलते राजनीतिक हालात के बीच पार्टियों के बैठकों का दौर जारी है. इस बीच असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के साथ आज दोपहर 12 बजे एकनाथ शिंदे फिर से बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बागियों द्वारा आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. बीते दिन भी एक ऐसी ही बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
कोरोना का महाराष्ट्र में हाल
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं, हालांकि शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 1128 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 4,205 नए मामले सामने आए थे. अब इस रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है. इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो इनकी संख्या 24,333 हैं.