Maharashtra: मुंबई के बारे में राज्यपाल कोश्यारी की टिप्पणी को लेकर विवाद, युवा सेना आज करेगी राज्यव्यापी प्रदर्शन
Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक बयान के बाद राज्य भर में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. आज इसी को लेकर शिवसेना युवासेना आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.
Yuva Sena To Protest Over Governor Remark: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के विवादित बयान के खिलाफ शिवसेना युवासेना आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. इसमें पूरे राज्य में हस्ताक्षर मुहिम का आयोजन कर विधानसभा क्षेत्र में इसका विरोध प्रदर्शन होगा. सुबह 11 बजे के बाद यह प्रदर्शन पूरे राज्य में विधानसभा क्षेत्र के अनुसार किया जाएगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार शाम को एक कार्यक्रम में कहा कि अगर मुंबई से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाए तो शहर के पास न तो पैसे रहेंगे और न ही वित्तीय राजधानी का तमगा.
कोश्यारी के बयान के बाद कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद विवाद पैदा हो गया. वहीं, राज्यपाल ने शनिवार को कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी मंशा महाराष्ट्र के विकास और प्रगति में कठोर परिश्रम करने वाले मराठी भाषी समुदाय के योगदान का अपमान करने की नहीं थी. विपक्षी दलों ने भी राज्यपाल की टिप्पणी की निंदा की और उनसे इस टिप्पणी को लेकर माफी मांगने की मांग की है.
उद्धव ठाकरे ने की माफी की मांग
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल कोश्यारी से मुंबई के संबंध में की गई टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि अब यह तय करने का समय आ गया है कि उन्हें घर वापस भेजा जाना चाहिए या जेल. ठाकरे ने राज्यपाल पर मुंबई और ठाणे में शांति से रह रहे हिंदुओं को बांटने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. मातोश्री में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि मराठी लोगों के खिलाफ राज्यपाल के मन में जो नफरत है, वह अनजाने में सामने आ गई है. उन्होंने मांग की कि राज्यपाल मराठी लोगों से माफी मांगें.
सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री शिंदे ने नासिक जिले के मालेगांव में पत्रकारों से कहा कि हम (मुंबई के संबंध में) कोश्यारी के विचार से सहमत नहीं हैं. यह उनका निजी विचार है. उन्होंने अब एक स्पष्टीकरण जारी किया है. वह एक संवैधानिक पद पर हैं और उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी टिप्पणियों से दूसरों को ठेस न पहुंचे. वहीं, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धुले में पत्रकारों से कहा कि मराठी भाषी लोगों का महाराष्ट्र के विकास में अहम योगदान है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि कोश्यारी की टिप्पणी अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि केंद्र को कोश्यारी का इस्तीफा मांगना चाहिए और उन्हें गुजरात या राजस्थान भेजना चाहिए.
एनसीपी और मनसे ने भी की बयान की आलोचना
एनसीपी ने भी इस मुद्दे पर राज्यपाल की आलोचना की. विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि राज्यपाल को अनावश्यक विवाद पैदा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मराठी भाषी लोगों ने मुंबई को अपनी राजधानी बनाकर महाराष्ट्र राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और महाराष्ट्र के बिना राष्ट्र निर्माण संभव नहीं है. मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि अगर कोश्यारी को महाराष्ट्र के इतिहास की जानकारी नहीं है तो उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.
Maharashtra: 'यदि मैंने बोलना शुरू किया तो भूकंप आ जाएगा', जानें सीएम शिंदे ने क्यों कही ये बात