Maharashtra के राज्यपाल ने DGP को लिखी चिट्ठी, बागी विधायकों और उनके परिवारों को तत्काल सुरक्षा देने को कहा
Maharashtra: शिंदे गुट के विधायकों की सुरक्षा को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने DGP को एक लेटर लिखा है, जिसमें शिंदे खेमे के विधायकों और उनके परिवार वालों को तत्काल सुरक्षा देने को कहा गया है.
Governor Writes To DGP For Security Of Rebel MLAs: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शिंदे खेमे के विधायकों और उनके परिवार वालों को तत्काल सुरक्षा देने को कहा है. बता दें कि बीते दिन बागी विधायकों ने प्रेस के माध्यम से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. इससे पूर्व आज ही केंद्र सरकार शिंदे गुट के उन 16 विधायकों को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है जिन्हें निलंबन का नोटिस भेजा गया है. इस बीच पूरे महाराष्ट्र में शनिवार रात 8 बजे तक बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की कम से कम 10 घटनाएं हुई हैं.
वहीं एकनाथ शिंदे ने आज अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक की है. इस मीटिंग में एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों को भरोसा दिलाया है कि उनके परिवारों को केंद्रीय सुरक्षा दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस बात पर भी चर्चा हुई है कि सरकार बनाने का दावा करने के लिए अगले 2 दिनों में सुरक्षित मुंबई कैसे पहुंचना है. इसके साथ ही न्यायिक पक्ष पर भी चर्चा हुई है.
बीते दिन हुई दबरदस्त हिंसा
बताते चलें कि कल शनिवार को शिवसेना ने 16 बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी किया, जिनके बारे में शिवसेना ने दावा किया था कि वह इस सप्ताह के शुरू में उद्धव द्वारा बुलाई गई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. विधायकों को जवाब देने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है, जिसमें विफल रहने पर 16 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस बीच बागी खेमे कानूनी सहायता के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटा सकता है.