Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने सेंट्रल रेलवे के जाल को बढ़ाने के लिए अब भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया है. सरकार कल्याण जंक्शन और बदलापुर स्टेशन के बीच में तीसरी और चौथी लाइन बिछाने की तैयारी में है. इन नई लाइनों से पटरियों को जोड़ने से उपनगरीय ट्रेनों की क्षमता को सुव्यवस्थित और बढ़ाने की उम्मीद है. इसके लिए कुल 13.62 हेक्टेययर जमीन की जरुरत पड़ेगी. जिसमें से 10.45 हेक्टेयर निजी 3.16 हेक्टेयर सरकारी जमीन होगी.
हाल ही में ठाणे कलेक्ट्रेट ने कल्याण और बदलापुर के बीच अंतिम 6.26 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए नोटिस प्रकाशित किया था. इस प्रोजेक्ट को मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन पूरा करेगा. इसे लेकर कॉर्पोरेशन के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेज दिया गया है.
तीसरा और चौथा फेज मुंबई अर्बन ट्रांस्पोर्टेशन प्रोजेक्ट IIIA का हिस्सा है और इसे 2019 में यूनियन कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी. यह पूरा प्रोजेक्ट 14.6 किलोमीटर लंबा है और ये 1,553 करोड़ की लागत से बनेगा. इस प्रोजेक्ट के साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.
इस प्रोजेक्ट को लेकर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, एमएमआर की सीमा पर स्थित मुंबई शहर नागरिक परिवहन के मामले में खराब हैं और कनेक्टिविटी में सुधार का एकमात्र तरीका बेहतर रेल नेटवर्क है. वर्तमान में मेट्रो नेटवर्क इन कस्बों को केवल कल्याण तक ही जोड़ सकता है और कांजूर मार्ग बदलापुर मेट्रो को आने में कम से कम 10 साल लगेंगे.''
उन्होंने आगे कहा, कल्याण कसारा चौपाई पर भी काम हो रहा है. तीसरी लाइन का विकास सेंट्रल रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है. चौथी लाइन एमआरवीसी द्वारा विकसित की जा रही है.