Maharashtra Gram Panchayat Election 2022: शिवसेना के बागी विधायकों के कारण जहां राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है, वहीं राज्य चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के 62 तालुकों में 271 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. इस संबंध में आयोग ने सर्कुलर जारी किया है. राज्य चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम (1959 का मुंबई अधिनियम संख्या 3) की धारा 10 ए उप-धारा (4) के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए 271 ग्राम पंचायत चुनावों की घोषणा की है.
5 जुलाई से आचार संहिता लागू
बता दें कि चुनाव के लिए आचार संहिता 5 जुलाई से लागू होगी. मतदान 4 अगस्त को होगा और मतगणना 5 अगस्त को होगी. इससे राज्य में अगले महीने से ग्राम पंचायत चुनाव के लिए जंग छिड़ जाएगी. गौरतलब है कि राज्य में 28,813 ग्राम पंचायतें हैं, जहां ग्राम पंचायतों में चुनाव होना हैं.
राज्य चुनाव आयोग ने डीएम को दिए निर्देश
इसके साथ ही महाराष्ट्र में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से लेकर चुनाव के रिजल्ट घोषित होने तक आचार संहिता लागू रहेगी. साथ ही चुनाव आयोग ने जिलों के डीएम को चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से कराने को कहा है. इसके लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक डाले जाएंगे. साथ ही ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान सभी को कोरोना नियमों का पालन करना होगा.