Maharashtra Gram Panchayat Election: पुणे में अजित पवार गुट का जलवा, 109 ग्राम पंचायतों पर प्रचंड जीत, BJP ने भी किया कमाल
Maharashtra Gram Panchayat Election 2023 Result: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में पुणे जिले में अजित पवार गुट की जीत हुई है. उन्होंने 109 सीटें जीतकर वर्चस्व कायम कर लिया है.
Maharashtra Gram Panchayat Election 2023: पुणे जिले की 231 ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल पुणे जिले में अजित पवार गुट की जीत हुई है. अजित पवार गुट ने 109 सीटें जीतकर वर्चस्व कायम कर लिया है. इसके बाद बीजेपी ने 34 सीटों पर जीत हासिल की है. कुल 229 सीटों में से कांग्रेस ने 25, शिंदे ग्रुप ने 10, ठाकरे ग्रुप ने 13, शरद पवार ग्रुप ने 27 और अन्य ने 11 सीटें जीती हैं. 231 में से दो सीटें एक मुलशी में और एक भोर में खाली हैं.
पुणे में अजित पवार गुट का जलवा
पुणे जिले को एनसीपी का गढ़ कहा जाता है. इस किले में सत्ता संघर्ष के चलते अजित पवार और शरद पवार दो गुटों में बंट गए हैं. इस जिले में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर थी. सांसद अमोल कोल्हे, दिलीप वलसे पाटिल, अजित पवार, शरद पवार, हर्षवर्द्धन पाटिल की प्रतिष्ठा दांव पर थी. इसलिए इस चुनाव पर सभी का ध्यान गया. इस चुनाव में कई नेताओं ने अपना दबदबा कायम रखा तो कई नेताओं को झटका भी झेलना पड़ा.
किसे लगा झटका?
अमोल कोल्हे और दिलीप वलसे पाटिल को जुन्नर और अंबेगांव तालुका में बड़ा झटका लगा है. उन्हें अपने ही घरेलू मैदान पर हार स्वीकार करनी पड़ी. दिलीप वलसे पाटिल के प्रचार के बावजूद उनके सरपंच पद के उम्मीदवार संतोष टावरे हार गए हैं. जबकि शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वलसे पाटिल को सरपंच चुना गया है. जुन्नार तालुका के सांसद अमोल कोल्हे की नारायणगांव सीट एनसीपी से हार गई है. नारायणगांव ग्राम पंचायत में उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह ने सत्ता बरकरार रखी है. 17 में से 16 उम्मीदवार जीत गए हैं और सरपंच पद ठाकरे समूह के खाते में चला गया है. वहीं काटेवाड़ी में भी अजित पवार ने 16 में से 14 सीटें जीत लीं. लेकिन यह पहली बार है कि बीजेपी ने इस काटेवाड़ी में एंट्री की है और सीधे तौर पर दो सीटों पर जीत हासिल की है.