Maharashtra Gram Panchayat Election 2023 Result: अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के धड़े ने सोमवार को दावा किया कि उसके समर्थन वाले पैनल ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में पवार परिवार के गढ़ माने जाने वाले बारामती (Baramati Gram Panchayat Election) में 32 ग्राम परिषदों में से 30 पर जीत दर्ज की है. दो ग्राम पंचायतें बीजेपी समर्थित पैनल ने जीतीं, जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की सहयोगी पार्टी है. महाराष्ट्र में 2,359 ग्राम पंचायतों और 130 रिक्त सरपंच पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ और वोटों की गिनती सोमवार को की गई.
बारामती में किसका दबदबा?
बारामती में 32 ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती तालुका कार्यालय में की गई. स्थानीय नेताओं ने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट द्वारा समर्थित पैनल ने बारामती तालुका की 32 ग्राम पंचायतों में से 30 पर जीत हासिल की. गौर करने वाली बात ये है कि बारामती तालुका को पवार का गढ़ माना जाता है. तालुका की अधिकांश ग्राम पंचायतों में एनसीपी का हमेशा से दबदबा रहा है.
शरद पवार को झटका
एनसीपी में फूट के बाद पहली बार शरद पवार और अजित पवार के गुट पहली बार इस ग्राम पंचायत चुनाव में आमने-सामने आये थे. 50 साल में पहली बार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को बारामती में बड़ा झटका लगा है. ग्राम पंचायत चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने अकेले अपने दम पर बारामती में बड़ी जीत दर्ज की है. हालांकि, ग्राम पंचायत चुनाव के इस नतीजे को शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें, महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. इस चुनाव में शरद पवार से अलग होने के बाद अजित पवार गुट ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: वेस्टर्न रेलवे ने मुंबईकरों को दिवाली पर दिया तोहफा! 17 नई एसी लोकल ट्रेन शुरू