Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: महाराष्ट्र में 7 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों पर चुनाव की काउंटिंग, BJP ने बनाई बढ़त
Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: महाराष्ट्र में 18 दिसंबर को 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए हुई वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती हुई. मतगणना का रिजल्ट यहां देखें.
LIVE
![Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: महाराष्ट्र में 7 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों पर चुनाव की काउंटिंग, BJP ने बनाई बढ़त Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: महाराष्ट्र में 7 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों पर चुनाव की काउंटिंग, BJP ने बनाई बढ़त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/71ec72d2c1e585a182a5957c597939261671510573218489_original.jpg)
Background
Gram Panchayat Result 2022: महाराष्ट्र में 18 दिसंबर को 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी. वहीं चुनाव के बाद से राज्य की जनता हार जीत को लेकर नजरें गड़ाए हुए हैं, जिसका इंतजार आज खत्म हो रहा है. मतदान के बाद आज यानी मंगलवार वोटों की गिनती हुई. गिनती से पहले जहां मतदाता अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर उत्साहित दिखे. वहीं ग्राम पंचायत के लिए चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार भी खुश दिखे.
दरअसल, महाराष्ट के 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार शाम तक 74 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. चुनाव में अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. वहीं महाराष्ट्र में यह चुनाव एक तरह से मिनी चुनाव के तौर पर देखा जा रहा है.
क्या है इस चुनाव के मायने
दरअसल, इस चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार कुछ हद तक लोकसभा या विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवारों का फैसला करते हैं. ऐसे में यह कहना गलात नहीं होगा कि इस चुनाव के परिणाम को लेकर जहां चुनाव लड़ने वाला उम्मदीवार जीत को लेकर आस लगाए हुए है. वहीं शिंदे गुट और उद्धव गुट के नेताओं की भी नजरें हैं. क्योंकि 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार में दोनों गुट के हैं.
इन ग्राम पंचायतों में हुई थी वोटिंग
इन ग्राम पंचायतों में ठाणे (35), पालघर (62), रायगढ़ (191), रत्नागिरी (163), सिंधुदुर्ग (291), नासिक (188), धुले (118), जलगाँव (122), अहमदनगर (195), नंदुरबार (117), पुणे (176), सोलापुर (169) और सतारा (259), सांगली (416), कोल्हापुर (429), औरंगाबाद (208), बीड (671), नांदेड़ (160), उस्मानाबाद (165), परभणी (119), जालना (254), लातूर (338), हिंगोली (61) शामिल हैं। इनके अलावा अमरावती (252), अकोला (265), यवतमाल (93), बुलढाणा (261), वाशिम (280), नागपुर (234), वर्धा (111), चंद्रपुर (58), भंडारा (304), गोंदिया (345), गढ़चिरौली (25) शामिल हैं.
मुख्यमंत्री के जिले में बीजेपी का दबदबा, 42 में से 20 गांवों पर जीत
ठाणे जिले में सीधे सरपंच पद के लिए 34 ग्राम पंचायतों में 114 उम्मीदवारों सहित 219 सदस्य सीटों के लिए 613 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम में बीजेपी का दबदबा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि 42 ग्राम पंचायतों में से 6 निर्विरोध थे, जबकि दो स्थान सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों के बिना आवेदन दाखिल किए ही रिक्त हैं. आज फाइनल रिजल्ट में बीजेपी गुट को सबसे ज्यादा 20 सीटों पर चुना गया. शिंदे समूह के 13 पैनल और ठाकरे समूह के पांच और दो निर्दलीय सरपंच चुने जाने के कारण भाजपा ने मुख्यमंत्री के जिले में पहला स्थान हासिल किया है.
एकनाथ गुट को झटका
राष्ट्रवादी कांग्रेस ने सतारा जिले की कऱ्हाड तालुका के किवल ग्राम पंचायत में मंत्री शंभूराज देसाई को बड़ा झटका दिया. NCP यहां सभी 12 सीटों पर जीती है.
पुणे पंचायत चुनाव परिणाम लाइव
पुणे जिले में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने 221 ग्राम पंचायतों में से 92 पर कब्जा कर अपना गढ़ बरकरार रखा है. बीजेपी को सिर्फ 38 सीटों पर जीत मिली है.
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव परिणाम पर देवेंद्र फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ग्राम पंचायत चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को शानदार जीत मिली है. राज्य में 3 हजार 29 ग्राम पंचायतें हैं. उन्होंने कहा है कि हम पूरे विदर्भ, कोंकण में फैल गए हैं.
लातूर ग्रामपंचायत परिणाम: लातूर ग्रामपंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत
लातूर ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है.
निर्विरोध 16 ऑलराउंडर
बीजेपी 153
कांग्रेस 73
राष्ट्रवादी 42
उद्धव सेना 16
शिंदे सेना 03
मनसे 03
42 अन्य
सरपंच रिक्ति 03
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)