Maharashtra Panchayat Election: पंचायत चुनाव में महायुती का जलवा, MVA मायूस, अजित गुट की लंबी छलांग, जानिए सीटों के आंकड़े
Maharashtra Panchayat Election Result: महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव 2023 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. इस चुनाव में महायुती और MVA गठबंधन ने जीत का दावा किया है.
Maharashtra Panchayat Election Result 2023: महाराष्ट्र में संपन्न 2359 ग्राम पंचायताें के चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित किए गए. इनमें से कुछ स्थानाें पर निर्विरोध चुनाव हुए. शाम 7 बजे तक लगभग सभी परिणाम घोषित किए जा चुके थे. इसमें सत्तारूढ़ महायुती के तीनाें दलाें ने भारी सफलता पाई है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. एनसीपी के अजित पवार गुट ने शिवसेना के दोनाें गुटाें और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए भाजपा के बाद स्थान बनाया है.
MVA को मायूसी तो महायुती की बल्ले-बल्ले
महायुती के दलाें ने महािवकास आघाड़ी के तीनाें दलाें को काफी पीछे छोड़ते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मायूस होना पड़ा है. चुनाव के नतीजे MVA के लिए सही नहीं रहे. अजित पवार गुट सबको चौंकाते हुए दुसरे स्थान पर रहा, वहीं कांग्रेस और शिंदे लगभग बराबरी पर रहे. दूसरी तरफ ठाकरे गुट को कम सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.
महाराष्ट्र में BRS की भी हुई एंट्री
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन (बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी) और एमवीए गठबंधन (कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, उद्धव की शिवसेना) ने ग्राम पंचायत चुनाव में जीत का दावा किया है. ज्यादातर स्थानाें पर लोगाें ने अपना गढ़ बरकरार रखा, तो कुछ जगहाें पर कई दिग्गजों को झटका लगा. एनसीपी में फूट के बाद इस चुनाव पर सब की नजर थी. इसमें महायुती और महािवकास आघाड़ी के बीच टक्कर देखने को मिली. तेलंगाना की BRS पार्टी ने भी तीन जिलों में अपना खाता खोला.
किसने क्या दावा किया है?
राज्य में 2359 ग्राम पंचायताें और 130 रिक्त सरपंच पदाें के लिए रविवार को मतदान हुआ. परिणाम सोमवार को घोषित किए गए. महायुती की ओर से 1400 सीटें और MVA की ओर से 1312 सीटें जीतने का दावा किया गया है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस, एनसीपी (अजित पवार गुट) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दावा किया है कि उनकी अपनी पार्टी को चुनाव में भारी जीत मिली है. कांग्रेस ने दावा किया कि उसने कुल 721 ग्राम पंचायतें जीती हैं, जबिक बीजेपी ने दावा किया कि उसने सबसे ज्यादा 750 सीटें जीती हैं.
ये भी पढ़ें: Nagpur Panchayat Election: BJP या MVA, नागपुर में किसने दर्ज की जीत? दोनों ने किया ये बड़ा दावा, जानें आंकड़े