Maharashtra Gram Panchayat Results 2022: महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव 2022 में मंगलवार सुबह से वोटों की गिनती जारी रही. राज्य के 34 जिलों में 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए 18 दिसंबर को मतदान हुआ था. वोटिंग डे के आंकड़ों के अनुसार, करीब 74 प्रतिशत जनता ने वोट डाले. ये इलेक्शन सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए था. कई ऐसे जिले रहे, जहां निर्विरोध की कैंडिडेट्स न जीत दर्ज की. वहीं, सिर्फ 7135 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. 


महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में विजेताओं की लिस्ट


पालघर ग्राम पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
सतपती ग्राम पंचायत में MNS के 8 सदस्यों की जीत हुई है.


बीड ग्राम पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
शिवसेना के जयदत क्षीरसागर बीड और शिरूर तालुका में बढ़त बनाए हुए हैं.


नागपुर ग्राम पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
फेतरी ग्राम पंचायत में कांग्रेस जीती है. यहां कांग्रेस के रवि खंबलकर ने बीजेपी के सुरेश लंगड़े को शिकस्त दी. रवींद्र खंबलकर नए सरपंच बने.


जालना पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
जौखेड़ा गांव से सुमन दानवे चुनाव जीत गई हैं.


दापोली ग्राम पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
शिवसेना के एकनाथ शिंदे समूह द्वारा समर्थित 14 उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायतों पर जीत हासिल की है.


यवतमाल ग्राम पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने यहां जीत हासिल की. दिग्रास तालुका की लिंगी ग्राम पंचायत में प्रियंका नीलेश जाधव सरपंच बनीं. 


अटपदी इलेक्शन रिजल्ट
सांगली जिले की अटपदी तहसील के पडलकरवाड़ी गांव में हीराबाई पडलकर ने सरपंच का चुनाव जीता.


सतारा ग्राम पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
सतारा में 319 ग्राम पंचायतों में से 60 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.


सिंधुदुर्ग ग्राम पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
ग्राम पंचायत के 325 में से 32 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.


उरण ग्राम पंचायत इलेक्शन रिजल्ट
भाजपा ने उरण की 6 ग्राम पंचायतों में से 3 तीन में जीत दर्ज की है. इनमें डोंगरी, सरदे और रनसई शामिल हैं. महेश बाल्दी सरशी से जीते वहीं, मनोहर भोईर ने चुनाव जीतकर अपना पद बरकरार रखा है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Gram Panchayat Result 2022: बीजेपी ने किया प्रंचण्ड जीत का दावा, कांग्रेस ने लगाया झूठे प्रचार का आरोप