Maharashtra Gram Panchayat Elections Live: तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी ने ग्राम पंचायत चुनावों के जरिए महाराष्ट्र में पैर जमाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. महाराष्ट्र में 2 हजार 359 ग्राम पंचायतों के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी (BJP), शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) के साथ-साथ बीआरएस पार्टी (BRS) को भी सफलता मिली है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बीआरएस पार्टी ने महाराष्ट्र में 10 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है. भंडारा में नौ ग्राम पंचायतों पर बीआरएस पार्टी ने झंडा गाड़ा है. बीड़ में रेवती देवकी ग्राम पंचायत का भी अधिग्रहण कर लिया गया है.
भंडारा में नौ ग्राम पंचायतों पर बीआरएस का झंडा
भंडारा जिले की 66 ग्राम पंचायतों में से 20 के नतीजे सामने आ गए हैं. भंडारा में अब तक बीआरएस पार्टी की जीत हुई है. बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी को समर्थन देते हुए बीआरएस पार्टी अब तक भंडारा में 9 ग्राम पंचायतों पर परचम लहरा चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी अब तक दो-दो ग्राम पंचायतें जीतने में कामयाब रही हैं. एक ग्राम पंचायत में शरद पवार की एनसीपी को जीत मिली.
भंडारा ग्राम पंचायत परिणाम
कुल ग्राम पंचायत- 66/20
बीजेपी - 2
शिंदे ग्रुप - 0
ठाकरे ग्रुप - 0
अजित पवार ग्रुप - 6
शरद पवार ग्रुप - 1
कांग्रेस - 2
बीआरएस - 9
बीड में चुनाव परिणाम
बीड में भी बीआरएस पार्टी को जीत मिली है. बीआरएस ने गेवराई तालुका के रेवकी ग्राम पंचायत में झंडा फहराया है. शशिकला भगवान मस्के सरपंच बनीं हैं. बता दें इस वक्त महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर कई सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. कहीं अजित पवार गुट ने अच्छा प्रदर्शन किया है तो कहीं शिवसेना ने बाजी मारी है, लेकिन इस सबके बीच BRS ने अपने नतीजे से सभी दलों को चौंका दिया है.