Maharashtra Gram Panchayat Election Result 2022: महाराष्ट्र में 18 दिसंबर को 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए हुई वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. इसी बीच  बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव में 3,500 से अधिक सीटें जीती है, जबकि उनकी सहयोगी एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना 1000 से अधिक सीटें जीती है.


कांग्रेस ने किया बीजेपी के दावे का खंडन


वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि अकेले कांग्रेस से सबसे अधिक 900  से अधिक सरपंच चुने गए हैं. वहीं उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के एक नेता ने कहा कि सबसे अधिक सरपंच उनकी पार्टी से चुने गए हैं. बता दें कि 18 दिसंबर को महाराष्ट्र की  7,135 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुआ था. जबकि आज इस चुनाव का परिणाम घोषित किया जाना है.


बता दें कि ग्राम पंचायत चुनाव आम तौर पर राजनीतिक दलों से संबद्धता के आधार पर नहीं लड़े जाते हैं. विधान भवन कॉम्प्लेक्स के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बावनकुले ने कहा कि  लेटेस्ट रुझानों के अनुसार  बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने  3,500 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट द्वारा समर्थित उम्मीदवार 1,000 से अधिक सीटों पर जीत रहे हैं.


पूरा राज्य हो रहा भगवामय


उन्होंने कहा कि परिणाम इशारा करते हैं कि ग्रामीण महाराष्ट्र के लोगों में भी शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में भरोसा है. उन्होंने कहा कि पूरा राज्य भगवामय हो रहा है और यह बीजेपी के लिए ऐतिहासिक जीत होगी. वहीं बीजेपी के दावों को खारिज करते हुए राज्य की कांग्रेस इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि चुनाव  के परिणामों को लेकर बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक सरपंच 900 से अधिक अकेले कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी ने बीजेपी से कहीं अधिक सरपंच सीटें जीती हैं.


परिणाम घोषित होने से पहले ही जीत का दावा कर रहे हैं कुछ दल


उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह नागपुर जिले के ही सटीक आंकड़े पेश करे, जहां बीजेपी 200 से अधिक सरपंच सीटों के जीतने का दावा कर रही है. विधान परिषद में विपक्ष के नेता और शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि उनके गुट से बड़ी संख्या में सरपंच चुने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी पूरे परिणाम घोषित नहीं हुए है, लेकिन कुछ दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, शिवसेना पूरे परिणाम जारी होने के बाद प्रतिक्रिया देगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: नवी मुंबई डेटा केंद्र के बाद PDG का दूसरे शहरों में होगा विस्तार, 30 करोड़ डॉलर निवेश की योजना