Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद पिछले 24 घंटे में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि इस मानसून की बारिश में मरने वालों की संख्या 110 हो गई है. स्टेट डिजास्टर सिचुएशन रिपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक सबसे ज्यादा मौत नागपुर (15) में हुई है, इसके बाद नासिक (13) में है. भारी बारिश के कारण आई प्राकृतिक आपदाओं ने 218 जानवरों की जान भी ले ली है. पिछले 24 घंटों में तीन जिलों यवतमाल, अमरावती और वर्धा में औसतन 13.3 मिमी बारिश हुई है. इस सीजन में 28 जिलों में औसत बारिश 583 मिमी हुई है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में हुई इतनी बारिश
पिछले 24 घंटों में मुंबई शहर में 16 मिमी और उपनगरों में 7 मिमी बारिश हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सीजन में मुंबई शहर में 1262 मिमी और उपनगरों में 1493 मिमी बारिश हुई है. बाढ़ से लगभग 309 गांव प्रभावित हुए हैं और 14,480 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने राज्य भर में 83 राहत केंद्र स्थापित किए हैं. राज्य में राष्ट्रीय आपदा बचाव बल की सभी 12 टीमों और राज्य आपदा बचाव बल की चार टीमों को तैनात किया गया है.
राज्य में बारिश के कारण 8 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसल हुई बर्बाद
राज्य में इस मानसून के दौरान बिजली गिरने, जमीन के खिसकने, पेड़ गिरने, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण अब तक 110 लोगों की मौतें हुईं है. महाराष्ट्र के अधिकतर जिलों में 28 जुलाई तक ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस साल मॉनसून की भारी बारिश से जुलाई के तीसरे सप्ताह के अंत तक आठ लाख हेक्टेयर भूमि पर फसल को नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हालांकि फसल का नुकसान बिखरा हुआ है और कुछ जिलों तक सीमित है, लेकिन लगातार बारिश के साथ इसके बढ़ने की संभावना है.