(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: शादी में महज कुछ घंटे बचे थे, पूरी हो गई थी तैयारी, कुएं में मिली दूल्हे की लाश
Maharashtra Groom Sucide: महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी में काम करने वाला एक शख्स अपनी शादी से कुछ घंटे पहले अपने घर के पास एक कुएं में डूबा हुआ पाया गया. मामले की जांच जारी है.
Maharashtra Groom Drowned in Well: महाराष्ट्र के पुणे में बेहद ही दुखद घटना सामने आई है. तालेगांव दाभाड़े के मालीनगर में एक घर में शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी. दूल्हा और दुल्हन महज कुछ ही घंटों के बाद शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन उससे पहले ही घर में मातम का माहौल बन गया. दूल्हे की लाश घर के पास ही एक कुएं में मिली. अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि ये सुसाइड का मामला है या फिर कुछ और. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक व्यक्ति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और उसकी शादी की पूरी तैयारी हो गई थी. मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है. शादी से कुछ घंटे पहले अपने घर के पास एक कुएं में डूबा हुआ मिला. ये घटना मंगलवार (16 अप्रैल) की है.
महाराष्ट्र में कुएं में मिली दूल्हे की लाश
तालेगांव दाभाड़े पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “दूल्हे के मामा ने हमें बताया कि उनका भांजा मंगलवार (16 अप्रैल) सुबह बिना किसी को बताए घर से चला गया. उनके भांजे ने उन्हें फोन किया और कहा कि उन्हें शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उसने यह भी कहा कि वह घर नहीं लौटेगा. शव की बरामदगी की परिस्थितियों और परिवार के बयानों के आधार पर हमें संदेह है कि यह आत्महत्या से मौत का मामला है. हालांकि, हमें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि किस कारण से उसने यह कदम उठाया.''
क्या शादी से ठीक पहले दूल्हे ने की आत्महत्या?
पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हमने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. दूल्हे के चाचा का फोन आने के बाद सभी लोग उसे ढूंढने लगे. तलाशी के दौरान, उन्होंने लापता व्यक्ति की मोटरसाइकिल और सेलफोन को कुएं के पास देखा और शव उसमें तैरता हुआ पाया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच की और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:
सलमान खान के घर गए CM शिंदे ने तो शरद पवार की पार्टी ने उठाया सवाल, जानें क्या कहा?