Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में गणेश चतुर्थी के अवसर पर खूब रौनक होती है. शहर में गणेश चतुर्थी के उत्सव पर सजने वाले बप्पा के पंडाल देश भर में मशहूर हैं. मुंबई के कई मशहूर गणेश पंडालों पर करोड़ों रुपये का खर्च आता है. यही कारण है कि गणेश मंडल इनका बीमा भी कराते हैं. मुंबई के सर्वाधिक संपन्न गणेश मंडलों में से एक जीएसबी सेवा मंडल ने आगामी गणपति उत्सव के लिए 316.40 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है.
प्रत्येक भक्त का बीमा
मुंबई के किंग्स सर्कल में स्थित जीएसबी सेवा मंडल के अध्यक्ष विजय कामथ ने बताया कि बुधवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय उत्सव के लिए सभी सार्वजनिक देनदारियों और मंडल में आने वाले प्रत्येक भक्त को बीमा के तहत कवर किया गया है. मंडल के एक प्रतिनिधि ने दावा किया कि यह किसी मंडल द्वारा लिया गया सबसे अधिक रकम का बीमा है.
जीएसबी इस साल अपना 68वां गणपति उत्सव मना रहा
अधिकारी के अनुसार, 316.4 करोड़ रुपये के बीमा में सोने, चांदी तथा अन्य मूल्यवान वस्तुओं के लिए 31.97 करोड़ रुपये का कवर और पंडाल, स्वयंसेवकों, पुजारियों, रसोइयों, जूतों के स्टाल पर काम करने वाले कर्मचारियों, पार्किंग के कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का 263 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत बीमा कवर शामिल है. जीएसबी सेवा मंडल इस साल अपना 68वां गणपति उत्सव मना रहा है.
किस दिन से होगी गणेशोत्सव की शुरूआत
गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी से होती है और समापना 10 दिन बाद पड़ने वाली अनंत चतुर्दशी पर होता है.इस साल अनंत चतुर्दशी नौ सितंबर को पड़ रही है. इसी दिन गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.इस साल गणेश जी की स्थापना मुहूर्त सुबह 11 बजकर पांच मिनट से दोपहर एक बडकर 38 मिनट तक है. ऐसा माना जाता है कि गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की घर में स्थापित करने से सुख-शांति आती है. शुभ-लाभ का वास होता है.