Maharashtra H3N2 Virus Update: देश और दुनिया में कोरोना की तबाही शायद ही कोई भुला होगा. कोरोना अभी ठीक से खत्म भी नहीं हुआ है कि एच3एन2 वायरस ने सभी की बेचैनी फिर से बढ़ा दी है. देश में H3N2 वायरस फैलना शुरू हो गया है. इस वायरस ने अब तक महाराष्ट्र में दो लोगों की जान ले ली है. इसलिए लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. राज्य में एच3एन2 के 119 और एच1एन1 के 324 मामले सामने आए हैं. फिलहाल 73 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
एबीपी मांझा के अनुसार, अहमदनगर में कुछ दिन पहले एच3एन2 से पहले मरीज की मौत हुई तो दूसरी ओर पिंपरी चिंचवाड़ में इसी वायरस से 73 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. एच3एन2 के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है. राज्य के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कोविड और इन्फ्लुएंजा को लेकर मरीजों का नियमित सर्वेक्षण करें.


इस तरह रखें ख्याल
वर्तमान में पुणे में एच3एन2 वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि मरीज मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर हाथ धोते रहें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा लें. अगर किसी को ये वायरस हुआ है तो उसे उसी तरह ख्याल रखने की जरुरत है जैसा उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने पर रखा था. पुणे में अब तक H3N2 वायरस के 22 मरीज मिल चुके हैं.


जानिए इसके क्या-क्या लक्षण हैं?
बुखार
त्वचा गर्म और नम
चेहरे की लाली
नम आंखें
सर्दी, बदन दर्द, बिना कफ वाली खांसी, सिर दर्द


गर्भवती महिलाओं में दिखे ये लक्षण तो हो जाएं अलर्ट
H3N2 वायरस के संक्रमण वाली गर्भवती महिलाओं के लक्षण थोड़े अलग होते हैं. गर्भवती महिलाओं को सावधान रहना चाहिए और तीन दिनों से अधिक समय तक बुखार रहने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. गर्भवती महिलाओं में H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षणों में ब्रोंकाइटिस, खांसी और सर्दी, अत्यधिक कफ, शरीर में दर्द, सिरदर्द शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Program: बागेश्वर धाम सरकार की महाराष्ट्र में No Entry! कांग्रेस नेता ने CM शिंदे को पत्र लिखकर की ये मांग