Maharashtra Highest Suicide Cases: देश में 2021 में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) में आत्महत्या की घटनाएं हुईं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) आत्महत्या के मामलों में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. पूरे भारत में ऐसे 1,64,033 मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पेशे या करियर से संबंधित समस्याएं, अलगाव की भावना, दुर्व्यवहार, हिंसा, पारिवारिक समस्याएं, मानसिक विकार, शराब की लत और वित्तीय नुकसान देश में आत्महत्या की घटनाओं के मुख्य कारण हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2020 में आत्महत्या के कुल 1,53,052 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2021 में सात फीसदी अधिक कुल 1,64,033 मामले दर्ज किए गए थे. इसमें कहा गया है कि आत्महत्या की दर में 6.2 फीसदी की वृद्धि हुई.


अन्य राज्यों के आंकड़े


एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल देश में महाराष्ट्र में आत्महत्या के सर्वाधिक 22,207 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद, तमिलनाडु में 18,925, मध्य प्रदेश में 14,965, पश्चिम बंगाल में 13,500 और कर्नाटक में 13,056 मामले दर्ज किए गए जो आत्महत्या के कुल मामलों का क्रमश: 13.5 फीसदी, 11.5 फीसदी, 9.1 फीसदी, 8.2 फीसदी और आठ फीसदी है. देश में दर्ज किए गए आत्महत्या के कुल मामलों में से इन पांच राज्यों में 50.4 फीसदी मामले दर्ज किए गए. शेष 49.6 फीसदी मामले 23 अन्य राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए. सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में तुलनात्मक रूप से आत्महत्या के कम मामले सामने आए जो देश में दर्ज इस तरह की घटनाओं का केवल 3.6 फीसदी हैं.


केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली सबसे आगे


वहीं, केंद्रशासित प्रदेशों में सर्वाधिक आबादी वाली दिल्ली में 2021 में आत्महत्या के सर्वाधिक 2,840 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पुडुचेरी में 504 मामले दर्ज किए गए. गत वर्ष देश के 53 बड़े शहरों में आत्महत्या के कुल 25,891 मामले दर्ज किए गए. देश में 2021 में प्रति एक लाख की आबादी पर आत्महत्या के मामलों की राष्ट्रीय दर 12 रही. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आत्महत्या की उच्चतम दर (39.7) दर्ज की गई. इसके बाद सिक्किम (39.2), पुडुचेरी (31.8), तेलंगाना (26.9) और केरल में यह दर 26.9 दर्ज की गई.


Shiv Sena Dussehra Rally: उद्धव ठाकरे बोले- शिवाजी पार्क में होगी शिवसेना की दशहरा रैली, इजाजत मिलेगी या नहीं...पता नहीं


Maharashtra: झगड़े के बाद दोस्त की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, नेपाल का रहने वाला था पीड़ित