Maharashtra Total Number Of Vacant Seats According To RTI: आरटीआई (RTI) की एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न सरकारी विभागों (Maharashtra Government Departments) में करीब पौने तीन लाख सीटें खाली पड़ी हैं. ये सीटें महाराष्ट्र जिला परिषद (Maharashtra Zila Parsishad) और अन्य डिपार्टमेंट्स में हैं. महाराष्ट्र में आरटीआई के माध्यम से आए एक सवाल के जवाब में ये डाटा निकलकर आया है. इसमें एक आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI Report) ने पूछा था कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government Jobs) के अंडर कुल कितने पदों पर नियुक्तितां हो सकती हैं और कितने पद इस समय खाली हैं.


कुल इतने पदों को मिली है स्वीकृति –


आरटीआई (RTI Report of Maharashtra Government Jobs) की इस रिपोर्ट में कई अन्य जानकारियां भी सामने आयी हैं. इसके मुताबिक महाराष्ट्र के 29 सरकारी विभागों और जिला परिषद (Maharashtra Governemnt Departments And Zila Parsishad) में कुल 10,70,840 पदों पर नियुक्तियों की इजाजत है. इनमें से 8,26,435 पदों भरे हैं और 2,44,405 पद खाली पड़े हैं.


किसने पूछा था सवाल –


ये भी जान लें कि ये सवाल आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने 11 मई को एक आवेदन दायर कर महाराष्ट्र सरकार के तहत सभी श्रेणियों के पदों पर स्वीकृत पदों और रिक्तियों की जानकारी मांगी थी. जवाब में सामान्य प्रशासन विभाग ने 31 दिसंबर, 2020 तक रिक्तियों की जानकारी प्रदान की है.


किस विभाग में कितने पद खाली –


गृह विभाग में कुल स्वीकृत पद 2,92,820 हैं जिनमें से 46,851 खाली हैं. इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य विभाग के कुल स्वीकृत पद 62,358 हैं जिनमें से 23,112 पद रिक्त हैं. कई अन्य विभाग हैं जिनमें पर्याप्त संख्या में पद खाली पड़े हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभागों में रिक्तियों की संख्या अधिक है.


यह भी पढ़ें:


UP Panchayat Sahayak Bharti 2022: यूपी में पंचायत सहायक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 2500 से अधिक पदों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


MPPSC Exams 2022: इस तारीख से होंगी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थगित परीक्षाएं, जानें MPPSC एग्जाम के नए कैलेंडर की खास बातें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI