Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Scheme) राज्य की पूरी आबादी यानी 12.5 करोड़ लोगों को कवर करेगी. सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. सीएम शिंदे ने बताया कि महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना (MPJAY)की प्रामियम राशि 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. 


फिलहाल, योजना के लाभार्थियों में महाराष्ट्र के येलो राशन कार्ड, अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (AAY), अन्नपूर्णा राशन कार्ड और ऑरेंज राशन कार्ड धारकों के अलावा 14 कृषि संकटग्रस्त जिलों और अन्य भागों के व्हाइट राशन कार्ड धारक किसान परिवार शामिल हैं. सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि आम लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए 'आपला दवाखाना योजना का विस्तार किया जाएगा जिसकी शुरुआत मुंबई शहर से की जाएगी. 


राज्य में खोले जाएंगे 700 क्लीनिक
सीएम शिंदे ने बताया कि 'आपला दवाखाना' योजना के तहत राज्य भर में कुल 700 क्लीनिक खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए 210 करोड़ रुपये के  बजट को मंजूरी भी दे दी गई है. वहीं, कैबिनेट की बैठक में असंगठित क्षेत्र के लिए एक अलग निगम स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई है. इस योजना के अनुसार, पहले चरण में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. दूसरे चरण के तहत असंगठित क्षेत्र के लिए लाई गई योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाएगा.  


निवेश प्रस्तावों पर 40 हजार करोड़ निवेश, 1.2 लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार
सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि कि उद्योगों से संबंधित कैबिनेट की सब-कमिटी ने औद्योगिक और निवेश परिदृश्य पर भी चर्चा की है और 40,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इस निवेश के तहत राज्य 1,20,000 लोगों को नौकरियां दी जाएंगी. सीएम शिंदे ने मीडिया को बताया कि पिछले साल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के मामले में हमारा राज्य टॉप पर रहा है. 


 


य़े भी पढ़ें- Maharashtra Politics: एकता हो रही तार-तार, शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान से विपक्ष को लगेगा झटका, बीजेपी को...