Maharashtra Corona Status: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि राज्य में फिलहाल हालात काबू में हैं. स्वास्थ्य  राजेश टोपे ने कहा, ''कोरोना को लेकर राज्य में हालात पूरी तरह से काबू में हैं. कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. साथ ही अस्पताल में भर्ती हो रहे लोगों के आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है. हम पूरी ताकत लगा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिनेट कर सकेंगे और टेस्टिंग को बढ़ा सकें.'' 


यहां बता दें कि राज्य की रिकवरी रेट और पॉजिटिविटी रेट दोनों में ही सुधार देखा गया है. रिकवरी रेट की बात करें तो महाराष्ट्र में इस समय रिकरवरी रेट 94 प्रतिशत है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत तक आ गई है. 


कोरोना के मामलों में आई तेजी


बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 39,207 नए मामले सामने आए. ये मामले सोमवार को आए मामलों से 8,096 ज्यादा हैं. यहां बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के कुल  31,111 मामले सामने आए थे. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से 53 लोगों की जान चली गई.


मंगलवार को कोरोना से ठीक होकर 38,824 लोग अपने घर भी गए. इस आंकड़े के बाद अब कोरोना से पूरी तरह ठीक होने वालों का आंकड़ा 68,68,816 हो गया है. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 94.32 प्रतिशत हो गई है. फिलहाल राज्य में 2,67,659 एक्टिव केस हैं.


यह भी पढ़ें


Bulli Bai App Case: तीनों आरोपियों की जमानत याचिका का पुलिस ने किया विरोध, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला


Maharashtra News: सेक्स वर्कर्स के लिए महाराष्ट्र सरकार की बड़ी पहल, अब इस सरकारी योजना का मिलेगा लाभ


Bombay High Court: दोनों बहनों ने किए थे दिल दहला देने वाले सीरियल मर्डर, अब कोर्ट से मिली राहत