Mumbai Corona Cases: सोमवार को मुंबई में कोरोना के 33,470 नए मामले आए हैं जो कि रविवार को मिले 44,388 मामलों के अपेक्षा काफी कम हैं. इन मामलों में कमी का कारण कोरोना टेस्ट की संख्या में आई कमी को माना जा रहा है. रविवार मुंबई में 2,02,932 कोरोना जांच हुई थी जबकि सोमवार को केवल 1,73,806 कोरोना जांच हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया कि अभी हालत चिंताजनक नहीं है. केवल एक फीसदी संक्रमित ही आईसीयू और दो फीसदी संक्रमित आक्सीजन बेड पर हैं. 


आईसीयू में हैं एक फीसदी मरीज 
राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राकेश टोपे ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कोरोना वायरस पर डर को दूर करने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव हुए कम ही लोगों को आक्सीजन और गहन देखभाल की जरुरत पड़ रही है. कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों में 85 फीसदी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं. उन्होंने निश्चित किया कि होम क्वारंटाइन का समय केवल सात दिन है. टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में 1.73 लाख कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिसमें से केवल एक फीसदी यानि 1,711 संक्रमित आईसीयू और दो फीसदी यानि 5400 संक्रमित करीब आक्सीजन बेड पर हैं. वहीं उन्होंने बताया कि 13 फीसदी मरीज हल्के या मध्य लक्ष्य वाले हैं. 


404 आक्सीजन कर रहे काम 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में केवल 38,350 आईसीयू और 1.34 लाख आक्सीजन बेड ही भरे हैं. जबकि राज्य में उपलब्ध 16 हजार वेंटिलेटर बेड में से केवल अभी सात सौ भरे हैं. मंत्री ने बताया कि अभी तक राज्य में 523 आक्सीजन प्लांटों को स्वीकृति मिली है. जिसमें से 404 आक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं और बचे हुए प्लांटों को जल्द ही चालू कर लिया जाएगा. अभी राज्य में कोविड और अन्य मरीजों के लिए केवल 250 मीलिट्री टन आक्सीजन की जरुरत पड़ रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी राज्य के इंफ्रास्ट्रचर पर कोई भी बड़ा दबाव नहीं है. 


ये भी पढ़ें-


Corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 2 मंत्री 10 विधायक हो चुके हैं संक्रमित, बीजेपी नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव


Union Minister Corona positive: राजनाथ सिंह के बाद रक्षा राज्यमंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, ये बड़े नेता भी नहीं बच पाए संक्रमण से