Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर कैसे हैं हालात, स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कही ये बात
Coronavirus: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, एयरपोर्ट्स पर केवल रैंडम थर्मल स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया गया है और अभी केवल 132 पॉजिटिव मरीज हैं.
![Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर कैसे हैं हालात, स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कही ये बात Maharashtra Health Minister Tanaji Sawant said random thermal screening at airports There are 132 positive patients Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर कैसे हैं हालात, स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/0098e1d9cf73e666d52a7b446d35efb41671773827668359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Corona case: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है. बैठक से पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत से ABP न्यूज़ ने बात की. तानाजी सावंत ने कहा महाराष्ट्र में पैनिक जैसे कोई हालात नहीं हैं. एयरपोर्ट्स पर केवल रैंडम थर्मल स्क्रीनिंग करने का फैसला सरकार ने किया है. महाराष्ट्र में केवल 132 पॉजिटिव मरीज हैं. पंचानबे फीसदी वैक्सीन एक्शन महाराष्ट्र में पूरा हो चुका है. B S7 वेरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन ऑमिक्रोन से खतरनाक नहीं है. महाराष्ट्र में फिलहाल मास्क सख्ती नहीं है.
महाराष्ट्र सरकार अलर्ट
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ओमिक्रॉन के बीएफ.7 सब-वैरिएंट का पता चलने के कारण कोविड-19 मामलों में संभावित स्पाइक की चिंता के बीच राज्य के हवाईअड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से 2 प्रतिशत का परीक्षण किया जाएगा. चीन में इस वक्त कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा रखी है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, राज्य सरकार ने लोगों के लिए मास्क अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन बुजुर्ग व्यक्तियों और उच्च जोखिम वाली आबादी, जिनमें कॉमरेडिटी (मौजूदा बीमारियां हैं) सहित उनके उपयोग की सलाह दी है.
विशेषज्ञ इनपुट के लिए सरकार का मार्गदर्शन करने के लिए एक राज्य टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जबकि जिला अधिकारियों को मौजूदा समितियों के माध्यम से अपने स्तर पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिला प्रशासन और नागरिक निकायों को परीक्षण में तेजी लाने के लिए कहा गया है.
बयान में कहा गया है कि हर जिले में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संयंत्र जैसे सभी जीवन रक्षक उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके उप देवेंद्र फडणवीस, स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने नागपुर में एक बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोनोवायरस स्थिति की समीक्षा की, जहां वर्तमान में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. राज्य में मौजूदा कोविड-19 स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नए मामलों में कमी आ रही है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)