Maharashtra Heat Wave: गर्मी अपनी दस्तक दे चुकी है और आने वाले दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने वाली है. इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department ) की ओर से मुंबई (Mumbai) और उसके आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. रविवार को मुंबई में तापमान 38.6 डिग्री तक पहुंच गया और वहां तेज गर्म हवाएं चलीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए उत्तरी कोंकण (North Konkan), ठाणे (Thane), मुंबई (Mumbai) और रायगढ़ ( Raigad) में हीटवेव (Heatwave) की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
गर्मी को लेकर मुंबई IMD मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख जयंत सरकार ने कहा, ''बादल साफ रहने और उत्तर-पश्चिम से आने वाली गर्म और सुर्ख हवा की वजह से हमने 14-15 मार्च को पालघर, मुंबई, ठाणे जैसे इलाकों में गंभीर हीट-वेव की चेतावनी दी है और 16 मार्च के लिए सिर्फ हीट-वेव की चेतावनी जारी की है.''
मुंबई के लिए सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, IMD ने हीटवेव चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों के लिए और तापमान 39 डिग्री तक बढ़ गया. सांताक्रूज में आईएमडी के स्वचालित मौसम स्टेशन के साथ रविवार को शहर में लगातार दिन गर्मियां जारी रहीं, अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री, सामान्य से छह डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
अगले दो दिनों तक न्यूनतम या रात का तापमान भी 24 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.5 डिग्री रहा. मार्च का औसत न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री है. इस महीने में यह दूसरी बार है जब मुंबई का अधिकतम तापमान शनिवार को 38.9 डिग्री सेल्सियस को छूने के बाद 38 डिग्री के निशान को पार कर गया. पिछले साल मार्च में अधिकतम दिन का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस (28 मार्च को) था.
यह भी पढ़ें