Maharashtra: Heat Wave को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, अब इन बातों का रखना होगा ध्यान
Maharashtra Heatwave Advisory: महाराष्ट्र में तेज गर्मी पड़ रही है. हीटवेव को देखते हुए शिंदे सरकार ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके लिए राज्य सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है.
Maharashtra Heatwave Advisory Issued: अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र भूषण अवार्ड समारोह का आयोजन किया था. राज्य सरकार ने अनुभवी कलाकार अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. महाराष्ट्र सरकार के इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हुए थे. इस अवार्ड समारोह में शामिल हुए कई सदस्य लू की चपेट में आ गए. लू लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. 13 लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई. लू से मौत मामले में उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे गुट पर कई बड़े आरोप भी लगाए और सरकार को घेरा.
महाराष्ट्र सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी
अब इस घटना के बाद से महाराष्ट्र की सरकार ने निर्देश जारी किया है. महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में हुई त्रासदी को लेकर राज्य सरकार ने दोपहर के समय खुले स्थानों पर कोई कार्यक्रम नहीं करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में जब तक धूप खिली रहे तब तक खुले क्षेत्रों, मैदानों, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कोई भी आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया गया है.
महाराष्ट्र में गर्मी का सितम
महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है कि तापमान बढ़ता ही जा रहा है. कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. प्रदेश के नागरिक इस गर्मी से खासी परेशानी झेल रहे हैं. बढ़ती गर्मी (हीट वेव) की पृष्ठभूमि में राज्य सरकार ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके लिए राज्य सरकार ने कार्ययोजना तैयार की है.
मरीजों को सावधान रहने की सलाह
50 साल या इससे अधिक उम्र के कर्मचारी और मजदूर इस गर्मी में सावधानी बरतें. जिन नागरिकों को बीपी और मधुमेह जैसी बीमारियां हैं उन्हें गर्मी के जोखिम से बचाने के लिए काम के उपयुक्त घंटों में बदलाव किया जाएगा.
स्कूल-कॉलेज की टाइमिंग में बदलाव
एकनाथ शिंदे की सरकार ने गर्म मौसम में कार्बोनेटेड, उच्च प्रोटीन पेय, चाय और कॉफी से बचने की अपील की है. इन निर्देशों का उल्लेख इस वर्ष के प्रारंभ में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी लू से निपटने की कार्य योजना में किया गया था. काम के मामले में मजदूरों को सुबह और शाम के समय प्राथमिकता देनी चाहिए. राज्य सरकार ने गर्मी से बेहाल लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं.