Maharashtra Weather Report: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ जिले और मुंबई के कई हिस्सों में 27 से 29 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बुधवार को बताया कि ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कई हिस्सों में एक गैर-चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जिसके कारण तापमान में वृद्धि होगी.


गर्मी से लोग परेशान
उन्होंने बताया कि 27 और 28 अप्रैल को तापमान काफी अधिक रहने का अनुमान है. मुंबई और पड़ोसी क्षेत्र के लिए इस माह जारी किया गया यह लू का दूसरा अलर्ट है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 15 और 16 अप्रैल को भीषण गर्मी थी और नवी मुंबई के कई हिस्सों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. आईएमडी ने लोगों से लंबे समय तक धूप में रहने से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और हल्के रंग के, ढीले तथा सूती कपड़े पहनने साथ ही धूप में निकलते वक्त सिर ढकने का परामर्श दिया है.


आईएमडी ने लोगों को लंबे समय तक गर्मी में रहने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और हाइड्रेटेड रहने, हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनने, दोपहर के समय बाहर जाते समय सिर को ढकने या गीले कपड़े या टोपी या छाता का उपयोग करने की सलाह दी है.


आईएमडी मुंबई से सुषमा नायर ने कहा कि मुंबई में अभी लू चलेगी. पिछले हफ्ते, शहर रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की चपेट में था, आईएमडी की सांताक्रूज़ वेधशाला ने अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. मंगलवार को 39.7 डिग्री तापमान के साथ, मुंबई ने एक दशक से भी अधिक समय में अप्रैल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया था. मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में छिटपुट बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है, लेकिन इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 


ये भी पढ़ें: Exclusive: सीएम एकनाथ शिंदे की उद्धव ठाकरे को बड़ी चेतावनी, 'अगर मै बोलूंगा तो...'