Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
Maharashtra News: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कई हिस्सों के लिए अगले पांच दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Maharashtra Rain News: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कई हिस्सों के लिए अगले पांच दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गढ़चिरौली, चंद्रपुर और गोंडिया के विभिन्न हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
इन जगहों पर तेज बारिश की संभावना
अधिकारी ने कहा कि विदर्भ के गोंडिया, वर्धा, वाशिम और यवतमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश होने की संभावना है और इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक नागपुर, भंडारा, अकोला, बुल्ढाणा, वाशिम, अमरावती, यवतमाल, वर्धा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.
इन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना
दोपहर एक बजे जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर और भंडारा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अनुसार, अकोला, वाशिम में कई जगहों पर, यवतमाल और अमरावती में कुछ स्थानों पर और भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर और वर्धा जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में नागपुर में 108.7 मिलीमीटर, वर्धा में 100.4 मिलीमीटर, गढ़चिरौली में 83.4 मिलीमीटर और यवतमाल में 61 मिलीमीटर वर्षा हुई.
मुंबई का तापमान ये रहेगा
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश के आसार हैं. शुक्रवार और शनिवार को भी तेज बारिश हो सकती है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 16 दर्ज किया गया है.