Maharashtra Rain Caused Death Toll: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक जून को मॉनसून के आगमन के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक कम से कम 105 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. प्राधिकरण ने कहा कि एक जून से आज 18 जुलाई तक के बीच यह मौतें हुईं और इनमें से 1 की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है, जहां घर का एक हिस्सा गिरने से सोलपुर में एक मौत हुई है. रिपोर्ट में मौत के लिए बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन, पेड़ों की कटाई और अन्य कारणों को वजह बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में दो गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए और तीन लोग लापता हैं.
पिछले 24 घंटे में बाढ़ के कारण राज्य में कहीं से भी किसी को निकाला नहीं गया है. राज्य में मुंबई तथा आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई. एक सप्ताह से अधिक समय तक भारी बारिश के बाद, राज्य में वर्षा नहीं हुई. रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण मुंबई की कोलाबा वेधशाला में 12.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि सांताक्रूज वेधशाला में पिछले 24 घंटे में 23.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. रत्नागिरी जिले में पिछले एक दिन में औसत 20.1 मिलीमीटर वर्षा हुई और मुंबई-गोवा राजमार्ग पर परशुराम घाट को यातायात के लिए बंद कर दिया गया.
Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ की वर्चुअल बैठक, इस मुद्दे पर हुई चर्चा
245 गांव बारिश से प्रभावित
आंकड़ों के अनुसार राज्य में बारिश के कारण अब तक 189 जानवरों की भी मौत हुई है. वहीं बारिश और बाढ़ के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे 11836 नागरिकों को सुरक्षित निकाला भा गया है. वहीं राज्य में कुल 73 राहत कैंप भी खोले गए हैं. वहीं इस बारिश के कारण राज्य के कुल 275 गांव प्रभावित हैं, 44 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और 1368 घरों को नुकसान पहुंचा है.