Maharashtra: कोर्ट में आधा घंटा लेट पहुंचे दो पुलिसकर्मी, जज साहब ने सिखाया सबक, दे दी घास काटने की सजा
Maharashtra News: ऐसी अजीब सजा मिलने से पुलिसकर्मी भी परेशान दिखे और अपने सीनियर्स को मामले की जानकारी दी. इसके बाद आधिकारिक तौर पर दर्ज किया गया और रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी गई.
Maharashtra Holiday Court: महाराष्ट्र के एक कोर्ट ने कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल हेड को समय की अहमियत सिखाने के लिए कुछ ऐसी सजा दी, जिसे दोनों जीवन भर याद रखेंगे. सुनवाई शुरू होने के आधे घंटे बाद पहुंचने पर जज साहब ने दोनों पुलिसकर्मियों से घास कटवाई. दरअसल, कॉन्स्टेबल एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ला रहे थे लेकिन खुद ही लेट हो गए. इससे नाराज होकर जज ने उन्हें अनोखी सजा सुना दी. बताया जा रहा है कि यह सजा मिलने के बाद पुलिसकर्मी खासा नाराज दिखे.
मामला महाराष्ट्र के परणवी जिले का है. यहां के मानवत थाने में एक कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल ने एक मामले में दो आरोपियों की धड़ पकड़ की थी. 22 अक्टूबर की रात में पुलिस गश्त के दौरान दोनों को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया गया था. सुबह 11.00 आरोपियों को हॉलीडे कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन पुलिसकर्मी पहुंचे 11.30 बजे. इससे न्यायिक मेजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नाराज हो गए.
उच्च अधिकारियों को सौंपी गई रिपोर्ट
ऐसी अजीब सजा मिलने से पुलिसकर्मी भी परेशान दिखे और अपने सीनियर्स को मामले की जानकारी दी. इसके बाद आधिकारिक तौर पर दर्ज किया गया और रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी गई. परवणी एसपी इन चार्ज यशवंत काले ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल से उनके बयान दर्ज कराए गए और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.
इतना ही नहीं, तीन और कॉन्स्टेबल की गवाही भी दर्ज कराई गई. मानवत के इंस्पेक्टर दीपक दंतुलवार ने डायरी में एंट्री का होना तो कंफर्म किया लेकिन इसे आगे की जानकारी होने की पुष्टि नहीं की है. अब विभाग आगे की जानकारी जुटा कर उच्त कार्रवाई के प्रयास कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: आरक्षण पर भुजबल और जरांगे के बीच जुबानी जंग के बाद अजित पवार ने की ये अपील, जानिए क्या कहा?