Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ट्रांसफर पोस्टिंग (Maharashtra Transfer Case) मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रविवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से दो घंटे के तक लंबी पूछताछ की.


इसी कड़ी में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल (Dilip Walse Patil) ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि, "देवेंद्र फडणवीस को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया था, लेकिन जवाब देने के लिए सवालों का एक सेट भेजा गया था."


उन्होंने आगे कहा कि, "आज उनके (देवेंद्र फडणवीस) के घर पुलिस दल की एक टीम भेजी गई थी क्योंकि, उन्होंने संबंधित मामले के बारे में भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया था.


गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने विपक्ष पर लगाया राजनीति करने का आरोप
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछताछ मामले पर कहा कि, "विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है." गृह अंतरी ने कहा कि, "देवेंद्र फडणवीस को अब तक 5-6 नोटिस दिए जा चुके हैं. इस मामले में 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं अब अक 24 24 लोगों के बयान दर्ज किए गए, जांच के बाद में और भी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे. 


Maharashtra News: ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में देवेंद्र फडणवीस का बयान दर्ज, बोले- मैं इस मामले में व्हिसलब्लोअर


पुलिस पूछताछ के बाद पूर्व सीएम फडणवीस ने बताई यह बात
मुंबई साइबर पुलिस की एक टीम ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद, उनके घर से रवाना हो गई. फडणवीस ने बयान दर्ज कराने के बाद मीडिया से कहा कि, उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए. पुलिस की एक टीम ने ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में मेरा बयान दर्ज किया है, मैंने सभी सवालों के जवाब दिए. महाराष्ट्र सरकार पिछले 6 महीने से इस मामले को दबाकर बैठी थी. मैं इस मामले का व्हिसलब्लोअर हूं. मैंने केंद्रीय गृह सचिव को राज्य ट्रांसफर केस से जुड़े डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, मैंने मीडिया के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर नहीं किए हैं.


देवेंद्र फडणवीस पर लग रहे हैं यह आरोप
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर आरोप है कि, उन्हों ने केंद्र सरकार के केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात कर पुलिस ट्रांसफर संबंधित कुछ सीक्रेट दस्तावेज केंद्रीय गृह सचिव को सौंपे थे. इसके बाद दो दिन के भीतर मुंबई पुलिस ने सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन मामले में देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


इसी मामले में सितंबर 2021 में फडणवीस को मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट ने दो से तीन दफा नोटिस जारी किया था. आखिरी नोटिस के जवाब में फडणवीस ने एक बंद लिफाफे में साइबर यूनिट को जवाब भेजा की वह जल्द ही इस बारे में जवाब देंगे. 


ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में सीबीआई भी कर रही है जांच
साइबर यूनिट के भेजे गए नोटिस के मुताबिक फडणवीस ने अपना जवाब दर्ज नही करवाया, जिसके चलते अब साइबर यूनिट सीधे फडणवीस के सरकारी बंगले पर पहुंची. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में अब तक महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से भी पूछताछ हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: कोरोना काल के दौरान महाराष्ट्र में दो गुने हुए मलेरिया के मामले, जानें- क्या बोले एक्सपर्ट्स