Maharashtra News: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने अजान की आवाज आने पर भाषण रोका, राज ठाकरे के बयान पर दिया ये जवाब
Pune News: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुणे (Pune) के शिरूर इलाके में अपना भाषण तब रोक दिया जब पास की मस्जिद से अजान की आवाज सुनायी दी. उन्होंने ठाकरे के बयान की आलोचना की.
Pune News: मस्जिद (Mosque) के लाउडस्पीकर (loudspeaker) से अजान (azaan) का मुकाबला हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) से करने संबंधी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thakrey) के विवादित बयान के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) ने पुणे (Pune) के शिरूर इलाके (Shirur area) में अपना भाषण (speech) तब रोक दिया जब पास की मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी.
वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पाटिल के कैबिनेट सहयोगी अजित पवार ने भी कुछ समय पहले पुणे में बोलते हुए कुछ ऐसा ही किया था. जिले में एक अन्य कार्यक्रम में वलसे पाटिल ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और देश की खराब आर्थिक स्थिति जैसे कई वास्तविक मुद्दे हैं, लेकिन समुदायों के बीच तनाव पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ठाकरे के बयान की आलोचना की
अजान पर ठाकरे के बयान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपने धर्म में आस्था है, जबकि हिंदुओं को अपने धर्म में आस्था है. वलसे पाटिल ने कहा, "कल्याण, शिक्षा और विकास के बारे में सोचने के बजाय, दो समुदायों के बीच संघर्ष पैदा करने और देश की राजनीति को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे देश कमजोर हो सकता है, जिसके बाद हम सद्भाव में नहीं रह पाएंगे." उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे बयानों की जांच करेगी. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने अदालत जाने का फैसला किया है. अदालत के आदेश के बाद हम उचित कदम उठाएंगे."
यह भी पढ़ें-
Mumbai News: कार्ड एक्टिवेशन के लिए शख्स ने इंटरनेट से निकाला नंबर, हो गया साइबर ठगी का शिकार