Maharashtra HSC Result: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Maharashtra HSC Result: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का अपने रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिसे अब चेक किया जा सकता है.

Maharashtra HSC Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अधिकारियों ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षाओं यानी 12वीं के नतीजे धोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में बैठे सभी विद्यार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.mahresult.nic.in और www.hscresult.mkcl.org के साथ-साथ www.hscmahresult.org.in पर दोपहर 1 बजे से चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल राज्य में बारहवीं कक्षा के छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 94.22 % रहा. लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज 95.35% रहा तो वहीं लड़कों का कुल पासिंग परसेंटेज 93.29% ही रहा. बता दें कि 14 लाख से ज्यादा बच्चे महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं दोपहर 1:00 बजे विद्यार्थी सरकार द्वारा दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
मुंबई का पासिंग परसेंटेज सबसे कम
इस साल मुंबई का पासिंग परसेंटेज सबसे कम है, वहीं कोकण डिवीजन सबसे आगे है.
पुणे: 93.61%
नागपुर: 96.52%
औरंगाबाद: 94.97%
मुंबई: 90.91%
कोल्हापूर: 95.07%
अमरावती: 96.34 %
नाशिक: 95.03%
लातूर: 95.25%
कोकण: 97.21%
राज्य की शिक्षा मंत्री ने दीं शुभकामनाएं
राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की थी. एक वीडियो संदेश में गायकवाड़ ने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं. इसमें मंत्री ने कहा कि “महामारी की स्थिति के बीच, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बहुत चिंता थी, जो इस साल ऑफलाइन आयोजित की गई थीं. निश्चित रूप से, उम्मीदवार परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”
12वीं कक्षा के लिए इतने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट या एचएससी, जो कि महाराष्ट्र राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा है, 4 मार्च 2022 को शुरू हुई थी. पूरे महाराष्ट्र में एचएससी परीक्षा के लिए 14,85,191 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 817,188 लड़के और 6,68,003 लड़कियां थीं. अकेले मुंबई डिवीजन में 3,35,020 उम्मीदवार थे. ज्ञात हो कि जब बोर्ड परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गईं, इसके एक साल के अंतराल के बाद इस साल पेपर-पेन के पारंपरिक पैटर्न में एचएससी को सुचारू रूप से आयोजित किया गया था.
यह परीक्षा पहली बार थी जब छात्रों के बैठने की व्यवस्था उनके संबंधित जूनियर कॉलेजों में 'माई स्कूल, माई एग्जाम सेंटर' पहल के तहत की गई थी. महामारी की स्थिति के दौरान एक अलग परीक्षा केंद्र में जाने के बारे में उम्मीदवारों और अभिभावकों के बीच चिंता को दूर करने के लिए योजना शुरू की गई थी.
CM Uddhav Thackeray की आज औरंगाबाद में मेगा रैली, शिवसेना प्रमुख के इस जगह को चुनने का ये है राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
