Maharashtra HSC Results 2022 : महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए राहत की खबर है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड  कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल यानी दोपहर 1 बजे घोषित हो सकता है. हालांकि 12वीं के परिणामों की तारीख पर कोई अधिकारिक बयान नहीं है.  mahahsscboard.in पर परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद महाराष्ट्र 12वीं टॉपर्स 2022 की भी घोषणा की जाएगी. 


12वीं की परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे. बोर्ड की परीक्षा 4 से 30 मार्च 2022 के बीच आयोजित की गई थी. 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूमतम 35% की आवश्यकता होती है. 


जानें रिजल्ट में क्यों हुई देरी


महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में कराया था. मगर महाराष्ट्र में शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे. जिसके कारण मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हो गई, इसके बाद शिक्षक हड़ताल खत्म होने पर ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो सका. जिसके कारण रिजल्ट की तारीख को मई से आगे बढ़ाकर जून कर दिया गया.


ऐसे देख सकेंगे नतीजे
चरण 1: छात्र-छात्राएं सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट (Official Website) mahresult.nic.in पर जाएं.
चरण 2: अब होमपेज पर एसएससी या एचएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: इसके बाद अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
चरण 4: अब परिणाम देखें बटन पर क्लिक करें.
चरण 5: अब महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 6: इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
चरण 7: अंत में इसका एक प्रिंट आउट (Print Out) भी अपने पास रख लें.


ये भी पढ़ें-


यूपीएससी के इंटरव्यू में फेल होने के बाद निराश न हों, जानें कैसे मिलेगी अगले प्रयास में सफलता


​FCI Recruitment 2022: 8वीं और 10वीं के साथ ग्रेजुएट के लिए यहां निकली है 4 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन