Pune Crime News: पत्नी के प्रेम प्रसंग से गुस्साए पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, अब आरोपी समेत 2 गिरफ्तार
Pune News: पुणे में दिसंबर में हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने अब सुलझाई है. पुलिस ने बताया युवक एक विवाहित महिला से प्यार करता था. जब महिला के पति को ये सब पता चला तो उसने युवक की हत्या कर दी.
![Pune Crime News: पत्नी के प्रेम प्रसंग से गुस्साए पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, अब आरोपी समेत 2 गिरफ्तार Maharashtra Husband kills lover after wife has an affair in Pune Police arrested accused Pune Crime News: पत्नी के प्रेम प्रसंग से गुस्साए पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, अब आरोपी समेत 2 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/8c5aae747abb1c48b1ed728993a05f241710413996042211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में पिछले साल दिसंबर में बारामती में हुई एक युवक की मौत का खुलासा पुलिस ने गुरूवार (21 मार्च) को किया है. पुसिल ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक का एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं जब महिला के पति के इस अफेयर के बारे में पता चले, तो उसने युवक की हत्या कर दी थी.
पुलिस ने कहा कि बारामती के वाडके नगर निवासी मृतक संग्राम हनुमंत सालुंके (22) पुणे शहर के अंबेगांव पथार की एक विवाहित महिला से प्यार करता था. वहीं जब महिला के पति को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो उसने सालुंके को मारने का प्लान बनाया. पुलिस ने आगे बताया कि 2 दिसंबर 2023 को जब सालुंके पुणे में महिला से मिलने आया, तो उसके पति और उसके साथियों ने सालुंके को इंदिरा नगर ले गए.
आरोपी वहां उसे एक गोदाम में ले गए और उसके साथ मारपीट की. जब सालुंके की हालत गंभीर हो गई, तो वो वहां से भाग गए. इसके बाद पुलिस को घटनास्थल पर सालुंके घायल अवस्था में मिला था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.
इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि सालुंके की मौत सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोट के कारण हुई थी. वहीं पुलिस उन लोगों की पहचान की है, जिन्होंने महिला के साथ उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चलने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार (21 मार्च) को प्राथमिकी दर्ज की.
पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और दो नाबालिग लड़कों समेत छह लोगों पर आईपीसी की धारा 302, 364, 143, 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक संजय निकुंभ ने कहा कि हमने इस मामले में अब तक महिला के पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल एक नाबालिग लड़के को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं आगे की जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)