(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: शरद पवार के पोते रोहित पवार को MPCB का नोटिस, NCP विधायक ने कहा- 'CM शिंदे ने जो बर्थडे गिफ्ट...'
Maharashtra Politcs: महाराष्ट्र के कर्जत-जामखेड़ से विधायक रोहित पवार ने एमपीसीबी की नोटिस मिलने पर महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया है और कहा कि यह राजनीति से प्रेरित होकर किया गया है.
Maharashtra News: शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी (NCP) ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) ने पार्टी विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) को नोटिस जारी किया है. नोटिस में उनसे उनकी कंपनी बारामती एग्रो लिमिटेड (Baramati Agro Limited) का एक हिस्सा बंद करने को कहा गया है. रोहित पवार, शरद पवार के पोते हैं और बारामती एग्रो लिमिटेड के सीईओ भी हैं. रोहित पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज मारते हुए कहा कि बर्थडे पर उन्हें जो गिफ्ट दिया गया है, वह उसके लिए आभार जताते हैं,
कर्जत-जामखेड़ से विधायक रोहित पवार ने कहा कि MPCB की कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित है. उनके खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि वह मुखर होकर बोलते हैं. और विभिन्न मुद्दों पर स्टैंड लेते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''राज्य के दो प्रभावशाली नेताओं के आदेश पर नफरत से भरकर आधी रात को नोटिस भेजा गया. रात 2 बजे एमपीसीबी नोटिस मिला जिसमें फर्म की एक इकाई बंद करने का निर्देश दिया गया है. जब कठिनाइयां आती हैं तो मैं संघर्ष से नहीं हटता, मैं यह लड़ाई लड़ूंगा. मराठी लोगों की खासियत है कि वे अपना रुख और वफादारी नहीं बदलते हैं.''
युवाओं को बदला नहीं पसंद- रोहित पवार
रोहित पवार ने आगे कहा, ''जिनके कारण यह कार्रवाई की गई है, मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं. मैं पहले बिजनस में था, बाद में राजनीति में आया. ऐसे कई लोग हैं जो पहले राजनीति में आए और बाद में आर्थिक रूप मजबूत हो गए. '' रोहित ने कहा कि ऐसा करने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि युवाओं को नफरत और बदले की राजनीति पसंद नहीं है.
कंपनी के कर्मचारियों को रोहित ने दिलाया भरोसा
पवार ने साथ ही अपनी कंपनी के कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सच्चाई उनके साथ है और कर्मचारियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि रोहित ने गुरुवार को ही अपना जन्मदिन मनाया है. नोटिस मिलने पर उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ''मैं अपने जन्मदिन के इस तोहफे के लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं.'' रोहित ने आगे कहा कि राज्य के युवा निश्चित रूप से सरकार को रिटर्न गिफ्ट देंगे. रोहित पवार ने कहा कि वह इस कार्रवाई के खिलाफ कानूनी लड़ने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Mumbai Police: इंटरनेट पर ‘सुसाइड’ सर्च कर रहा था युवक, इंटरपोल ने मुंबई पुलिस को किया अलर्ट, इसके बाद...