Maharashtra: मुंबई एयरपोर्ट से जब्त की गई 30 लाख की अवैध सिगरेट, कस्टम डिपार्टमेंट ने खुफिया जानकारी पर की कार्रवाई
Mumbai Airport: कस्टम अधिकारियों ने कार्टन लंदन जाने वाले निर्यात शिपमेंट से 2,000 अवैध सिगरेट के कार्टन बरामद किए हैं. पिछले साल भी कस्टम अधिकारियों 46 लाख की तस्करी का सामान जब्त किया.
Mumbai: सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officer) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर अवैध रूप से आपूर्ति की जा रही, 30 लाख रुपये की चार लाख सिगरेट जब्त की हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई सीमा शुल्क विभाग (Mumbai Custom Department) ने 5 जनवरी को जब्ती की थी.
लंदन जाने वाले शिपमेंट में बरामद अवैध सिगरेट के कार्टन
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि, कुल 2,000 अवैध सिगरेट के कार्टन लंदन जाने वाले निर्यात शिपमेंट में पाए गए. सूचना मिलते ही हमने तत्काल प्रभाव से इसे जब्त कर लिया है. अधिकारी ने कहा, खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कि निर्यात शिपमेंट में गलत घोषणा और छुपाकर सिगरेट की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था, हमने इसकी पहचान की और इसे ट्रैक किया.
सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज
सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत 2,000 डब्बों में पैक 4 लाख सिगरेट जब्त की. उन्होंने आगे बताया कि, यह सीमा शुल्क अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है. इस मामले में आगे की जांच चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट को खुफिया जानकारी मिली थी कि शिपमेंट एक्सपोर्ट के जरिए गलत तरीके से सिगरेट की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद अधिकारियों ने यह कार्रवाई की.
पिछले साल 46 लाख रुपये की अवैध तस्करी अधिकारियों ने किया नाकाम
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक साल 2022 में मुंबई एयरपोर्ट पर सिगरेट जब्ती की ऐसी ही घटना सामने आई थी. पिछले साल मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने तीन अलग-अलग मामलों में तस्करी के तीन घटनाओं को विफल कर दिया था. तस्करों ने सिगरेट, आईफोन और सोने की तस्करी की कोशिश की जिसकी कीमत करीब 46 लाख रुपये थी.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: नासिक में उद्योगपति के 12 साल के बेटे का अपहरण, कुछ घंटों में घर के सामने लाकर छोड़ा