(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: बीएमसी चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की अहम मुलाकात, दोनों की ये है तैयारी
BMC चुनाव से पहले मुंबई में देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की अहम मुलाकात हुई है. माना जा रहा है कि दोनों दल बीएमसी चुनावों के लिए गुप्त गठबंधन की योजना बना रहे हैं.
MNS Chief Meets Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुंबई के मालाबार हिल्स स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बीजेपी, मुंबई में महत्वपूर्ण बीएमसी चुनावों के लिए मनसे के साथ गुप्त गठबंधन करने की योजना बना रही है. यह बैठक केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 5 सितंबर को मुंबई के दौरे से पहले भी हो रही है.
आधिकारिक तौर पर, भाजपा और मनसे ने बैठक को गुप्त रखने की कोशिश की. लेकिन भाजपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि, "फडणवीस और ठाकरे की बैठक हुई थी." हालांकि बैठक में वास्तव में क्या हुआ यह ज्ञात नहीं है, हो सकता है कि बीएमसी चुनाव एजेंडे में रहे हों.
मनसे ने किया ये दावा
बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, "महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने बीएमसी सहित सभी चुनावों में एकजुट मोर्चा रखा है, बीजेपी को मुंबई में ठाकरे सेना की पकड़ में सेंध लगाने के लिए सहयोगियों के साथ गठजोड़ करने से कोई परहेज नहीं है." मनसे के सूत्रों ने कहा, 'बैठक हुई या नहीं, इस पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन एक बात साफ है कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे किसी पार्टी के आगे नहीं झुकेंगे. अगर कोई टाई-अप होता है तो वह अपनी शर्तों पर करेंगे. दूसरे, मनसे यह भी पता लगाएगी कि भाजपा कैसे प्रतिक्रिया देती है और उसे क्या पेशकश करनी है. बकौल द इंजियन एक्सप्रेस, सूत्र ने कहा कि, "शिंदे गुट में शामिल हुए एक बड़े बागी विधायक बीएमसी चुनावों के लिए मनसे को शामिल करने के इच्छुक हैं." देर शाम, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राज ठाकरे से दादर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.