Thane: 'यहां आग लग गई है', अतिक्रमण हटवाने के लिए दमकल विभाग को किया झूठा कॉल, कार में बैठा मिला शख्स
Maharashtra News: शख्स ने बताया कि वह रास्ता साफ करवाना चाहता था इसलिए उसने आग लगने फर्जी कॉल की. आरोपी के खिलाफ बदलापुर वेस्ट पुलिस स्टेशन में IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![Thane: 'यहां आग लग गई है', अतिक्रमण हटवाने के लिए दमकल विभाग को किया झूठा कॉल, कार में बैठा मिला शख्स Maharashtra In Thane To remove the encroachment from the road, the person made a false call of fire to the fire department Thane: 'यहां आग लग गई है', अतिक्रमण हटवाने के लिए दमकल विभाग को किया झूठा कॉल, कार में बैठा मिला शख्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/b85072fbeddc4d651c189f02e3f6d714_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thane News: मुंबई के ठाणे में एक व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से एक स्थान पर आग लगने को लेकर झूठी कॉल करने के लिए केस दर्ज किया गया है. गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शख्स ने कॉल इसलिए की ताकि उसके गंतव्य की ओर जाने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया जा सके.
घटनास्थल पर पहुंचकर हैरान रह गए अधिकारी
पुलिस के मुताबिक शख्स ने बदलापुर फायर स्टेशन में फोन किया और बताया कि खाऊ गली इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. जब दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक कार ने घटनास्थल तक जाने वाली रोड को ब्लॉक कर रखा है.
सड़क से अतिक्रमण हटवाने के लिए की झूठी कॉल
अग्निशमन विभाग को फोन करने वाला आरोपी उसी कार में बैठा था, जब आरोपी से कार हटाने को कहा गया तो उसने कथित तौर पर अग्निशमन अधिकारियों को सड़क से अतिक्रमण हटाने और फिर आगे बढ़ने के लिए कहा. उसने पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि यहां कोई आग नहीं लगी है, उसने सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए दमकल विभाग को झूठी कॉल की थी.
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया केस
झूठी कॉल करने को लेकर आरोपी के खिलाफ बदलापुर वेस्ट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 341 (जानबूझकर रास्ता रोकना), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या बोले बदलापुर फायर स्टेशन अधिकारी
इस घटना को लेकर बदलापुर फायर स्टेशन अधिकारी भागवत सोनवणे ने कहा कि इस तरह की शरारतों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे कीमती समय और संसाधन बर्बाद होते हैं. ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस को गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Nashik Crime News: नासिक में दरिंदगी! 60 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ 22 साल के युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)