मुंबई: कोरोना संक्रमण पिछले 2 साल से ज्यादा समय से देश और दुनिया में तबाही मचा रहा है. वहीं भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य हुआ है. यहां बड़ी संख्या में लोग जानलेवा महामारी कोरोना की चपेट में आए. इसी के साथ राज्य में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा है. वहीं महाराष्ट्र में 2020 में लगभग 1.6 लाख अतिरिक्त मौतें हुई थी. यह राज्य द्वारा एक दशक में देखी गई सभी कारणों से होने वाली मौतों में सबसे अधिक वृद्धि है. इससे यह भी पता चलता है कि कि वायरस ने आबादी को कैसे बुरी तरह प्रभावित किया है.
महाराष्ट्र में 2020 में लगभग 82,000 और मौतें हुई थीं
मंगलवार को रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र ने महामारी के पहले वर्ष में कुल 8,08,783 मौतें दर्ज कीं, जो 2019 में 6,93,800 थी. पिछले वर्षों में, वार्षिक मृत्यु औसतन 3% -4% की दर से बढ़ रही थी. इसलिए, वार्षिक वृद्धि को अलग रखते हुए, महाराष्ट्र ने 2020 में लगभग 82,000 और मौतें देखीं. इनमें से, केवल 54,569 मौतों को आधिकारिक तौर पर कोविड -19 के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था.
विशेषज्ञों का क्या कहना है?
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों के अनुसार महाराष्ट्र में मृत्यु दर में 16.6% की वृद्धि के मुकाबले, 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर मौतों में 6% की वृद्धि हुई. किसी अन्य राज्य ने इतनी वृद्धि नहीं देखी है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल ऑफ हेल्थ सिस्टम्स स्टडीज, टीआईएसएस के सौमित्र घोष का कहना है कि, वैश्विक अध्ययनों में अनुमान लगाया गया है कि भारत में मौतें तीन से चार गुना हो सकती हैं. उन्होंने आगे कहा, "लेकिन महाराष्ट्र बेहतर राज्यों में से है. पंजीकरण संख्या को देखते हुए, कोविड की मौतों के लिए अंडरकाउंटिंग फैक्टर्स लगभग 1.5 गुना प्रतीत होते हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि कई उत्तर भारतीय राज्यों में, यह बहुत ज्यादा था.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 188 नए मामले दर्ज
वहीं बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई से 117 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना संक3मण के मामलों की संख्या 78 लाख 78 हजार 363 हो गई है. वहीं राज्य़ में संक्रमण से अब तक हुई मौतों की संख्या 1 लाख 47 हजार 845 है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra News: महाराष्ट्र में शराब की दुकानों को अपग्रेड करेगी राज्य सरकार, जानें क्या बदल जाएगा?