(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jalna IT Raid: जालना में आयकर छापे की अनोखी कहानी, बाराती बनकर पहुंचे अधिकारी, 390 करोड़ की संपत्ति जब्त
Maharashtra: आयकर विभाग ने करीब 390 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है. जिसमें 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना और हीरे जेवरात के अलावा कई प्रॉपर्टी के कागजात शामिल हैं.
Jalna IT Raid: महाराष्ट्र के जालना ज़िले में आयकर विभाग ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेट डेवलपर के यहां छापेमारी की है, जिसमें आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में नक़दी, ज़ेवरात मिले हैं. करीब 390 करोड़ की संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त किया है, जिसमें 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना, हीरे-मोती के ज़ेवरात और कई प्रॉपर्टी के कागजात शामिल हैं. जिन कंपनियों में छापेमारी हुई है उनके नाम Peety Steels Pvt. Ltd. और Kalika Steel Alloys Pvt. Ltd बताए जा रहे हैं.
कैश को गिनने में लगे 13 घंटे
छापेमारी में मिले कैश को गिनने में विभाग को 13 घंटे का समय लगा. जानकारी के मुताबिक 1 से 8 अगस्त के बीच यह कार्यवाही हुई है. आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया. राज्य भर के करीब 260 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यवाही में शामिल थे.
120 गाड़ियों का किया गया इस्तेमाल
इस पूरी छापेमारी के दौरान 120 से ज्यादा गाड़ियों का उपयोग हुआ. आयकर विभाग के सारे अधिकारी 5 टीमों में बंटे थे. मिले हुए कैश को जालना के स्थानिक स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया. कैश गिनने का काम सुबह 11 बजे शुरू हुआ और रात 1 बजे तक चला. आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के चार स्टील कंपनी के व्यवहार में अनियामियता है, जिसके बाद विभाग एक्शन में आया. विभाग ने घर और कारखाने में छापेमारी की.
ऐसे हुई कार्रवाई
IT सूत्रों ने बताया की पिछले चार-पांच दिनों से गुपचुप तरीके से यह छापेमारी चल रही थी. जिन दो स्टील कंपनियों में छापमारी हुई है उनके नाम कालिका स्टील और साईं राम स्टील बताए जा रहे हैं. जिसमें कालिका स्टील के मालिक का नाम घनश्याम गोयल बताया जा रहा है. इस पूरे ऑपरेशन को बेहद शातिपूर्ण तरीके से अंजाम दिया गया. आयकर विभाग ने इस ऑपरेशन में लोकल पुलिस की भी मदद ली.
पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी देश में छापेमारी का दौर जारी
यह छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अंकिता मुखर्जी के दो घरों पर छापेमारी के बाद की गई है, जिसमें ईडी ने 50 करोड़ रुपये बरामद किए थे. दोनों को पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. पश्चिम बंगाल में छापेमारी के बाद देशभर में छापेमारी का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले ईडी ने पत्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के घर छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: सुशील मोदी की टिप्पणी पर शिवसेना की प्रतिक्रिया, कहा- BJP ने असली रंग दिखाया