MVA Seat Sharing 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों को लेकर इंडिया गठबंधन या एमवीए की सीट शेयरिंग का एलान 21 मार्च को मुंबई में होगा. कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. वहीं, प्रकाश आंबेडर की वंचित बहुजन आघाड़ी जो लगातार आधा दर्जन से ज्यादा सीटों के लिए दबाव बना रही थी, उसके दबाव में एमवीए की पार्टियां नहीं आएंगी. उन्हें चार सीटों का ऑफर दिया गया है, अगर वो उसे मानते हैं तो वो एमवीए में रहेंगे वरना प्रकाश आंबेडकर के बिना ही सीटों का बंटवारा होगा.
प्रकाश आंबेडकर गठबंधन में आने के मूड में नहीं- कांग्रेस सूत्र
सूत्रों ने बताया कि तीन से चार सीटें अभी भी ऐसी हैं जिनपर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. शिवसेना को करीब 20 सीटें, कांग्रेस को 18 और एनसीपी शरदचंद्र पवार के खाते में 10 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस अपने खाते में से एक सीट या दो सीट राजू शेट्टी की पार्टी के लिए छोड़ सकती है. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो उन्हें प्रकाश आंबेडकर के तेवर से ऐसा लगता है कि वो गठबंधन में शामिल होने के मूड में नहीं हैं.
राज ठाकरे के NDA में शामिल होने की चर्चा पर उद्धव ठाकरे गुट का तंज, 'वो तो...'
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव कब होंगे?
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चुनाव पांच चरणों में होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई और पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. राज्य में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा 23 सीटों पर चुनाव जीती थी. अविभाजित शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं.
एनडीए, इंडिया दोनों के लिए चुनाव अहम
अभी एमवीए में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस शामिल है. तीनों दलों को लोकसभा चुनाव से पहले झटका लगा है. ऐसे में तीनों ही दलों के लिए ये चुनाव काफी अहम होने जा रहे हैं. शिवसेना और एनसीपी टूट चुकी है तो वहीं कांग्रेस के कई नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे और बीजेपी साथ लड़े थे. एनडीए की शक्ल भी पहले से अलग है.