IPS Rashmi Shukla Meets CM Shinde: महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने गुरुवार को दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और इससे उनके मुंबई लौटने की अटकलों तेज हो गईं. शुक्ला, जो वर्तमान में हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात हैं, उनके खिलाफ मुंबई में अवैध फोन टैपिंग और गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने के लिए तीन प्राथमिकी (FIR) दर्ज हैं. 1988 बैच के आईपीएस, शुक्ला ने 18 अगस्त को मुंबई में उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक बंगले में मुलाकात के बाद अब सीएम शिंदे से मुलाकात की है.


उन्होंने फरवरी 2021 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मांग की थी जब एमवीए सरकार ने उन पर शिवसेना और राकांपा के कुछ राजनीतिक नेताओं और कुछ अनाम व्यक्तियों के फोन टैप करने का आरोप लगाया था, और तब विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को पुलिस तबादलों में कथित भ्रष्टाचार के बारे में गोपनीय रिपोर्ट लीक करने का भी आरोप लगाया था.


Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक विरोधियों पर करारा हमला, इशारों में ही उद्धव ठाकरे को दिया जवाब


मुलाकात को लेकर बोले शिंदे सरकार के मंत्री


आईपीएस रश्मि शुक्ला के पास सेवानिवृत्ति के लिए और तीन साल हैं और शिंदे खेमे के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वे उच्च न्यायालय के आदेश तक मुंबई पुलिस में एक महत्वपूर्ण पद पर वापस आ सकती हैं. उन्होंने अपने खिलाफ एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि “उनकी सेवानिवृत्ति के लिए लगभग तीन साल का समय है और वह वापस आकर अपने गृह कैडर में सेवा करना चाहेंगी. मौजूदा सरकार भी उनकी महाराष्ट्र वापसी के पक्ष में है."


गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ शुक्ला की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, स्कूल शिक्षा मंत्री और शिंदे खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने इसे “शिष्टाचार भेंट” बताया. उन्होंने कहा कि मीटिंग को और किसी एंगल से नहीं देखा जाना चाहिए. जब वे दिल्ली में होते हैं तो महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी सीएम से मिलते रहते हैं.


Maharashtra: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को मुस्लिम समुदाय पर एक स्टडी करने की मिली जिम्मेदारी, सरकार की ये है मंशा