Vaccination Coverage in Maharashtra: महाराष्ट्र वही राज्य है जहां दूसरी लहर में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए थे. उन हालातों से भी महाराष्ट्र ने सबक नहीं लिया है और आज वह टीकाकरण के मामले में सबसे फिसड्डी राज्यों में से एक बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कवरेज चार्ट में महाराष्ट्र केवल बिहार, झारखंड और उत्तर पूर्वी राज्यों (असम को छोड़कर) से ऊपर है. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख एन के अरोड़ा ने मंगलवार को केंद्र जल्द ही ऐसे राज्यों के साथ सीधे चर्चा शुरू करेगा जो प्राथमिक और एहतियाती खुराक के कवरेज के मामले में पिछड़ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में 15 साल से ऊपर के 96.2% लोगों ने कोरोना की पहली डोज ले ली है जबकि 85.2% लोग दोनों डोज ले चुके हैं. हालांकि, महाराष्ट्र के साथ-साथ कुछ राज्य ऐसे हैं जो टीकाकरण कवरेज के मामले में काफी पीछे हैं. महाराष्ट्र में 15 साल से ऊपर के 91% लोगों को पहली जबकि केवल 74% लोगों को दोनों डोज दी गई हैं.
इन राज्यों में 100% टीकाकरण
आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना ऐसे राज्य हैं जहां सभी पात्र लोगों को कोरोना की दोनों डोज दे दी गई हैं. सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र से आगे है. यूपी में 15 साल से ऊपर के 87% जबकि 100% लोगों को पहली डोज लग चुकी है.
15-17 साल के लोगों में नहीं दिख रहा टीकाकरण को लेकर उत्साह
महाराष्ट्र में जहां प्रतिदिन मुश्किल से 1 लाख लोगों का टीकाकरण हो रहा है, प्रशासन ने ऐसे जिलों को दूसरे और एहतियाती शॉट देने के लिए घर-घर अभियान शुरू करने के लिए कहा है. राज्य में 1.5 करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्होंने ने दूसरी डोज नहीं ली है. वहीं एहतियाती डोज लेने वाले राज्य में 70% वरिष्ठ नागरिक हैं. राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. सचिन देसाई ने कहा कि 15-17 आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण को लेकर कम उत्साह देखने के मिल रहा है, जिसके कारण राज्य में टीकाकरण का औसत गिर गया है. वहीं जिलाधिकारियों ने कहा कि लोग टीकाकरण को लेकर अनिच्छुक हैं. बीड के सिविल सर्जन डॉ. सुरेश सेबल ने कहा कि नौकरियों के लिए पलायन, वायरल गतिविधि में गिरावट और कोरोना से होने वाली मौतों में गिरावट ने टीकों की मांग को कम कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: महाराष्ट्र में नर्सिंग स्टाफ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, इस वजह से नाराज है एसोसिएशन