Sanjay Raut on Eknath Shinde: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पाचोरा में एक पत्रकार पर महाराष्ट्र जानलेवा हमला किया गया. इस घटना को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. 'सामना' में आरोप लगाते हुए संजय राउत ने कहा, 'इस घटना को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायक द्वारा अंजाम दिया गया है.' इस घटना की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राउत ने कड़ी निंदा की है.
संजय राउत ने बोला हमला
संजय राउत ने तीखा हमला करते हुए कहा, यह किस तरह की दादागीरी है, ऐसा सवाल करते हुए राउत ने कहा कि अब आम जनता का यह सवाल उठने लगा है कि महाराष्ट्र क्या मणिपुर की ओर बढ़ रहा है? दिल्ली में पत्रकारों ने संजय राउत से राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' को लेकर बीजेपी की मंशा के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि जब महिला पहलवान जंतर-मंतर पर बैठी थीं तो बीजेपी से कोई वहां क्यों नहीं गया? बता दें, संसद में राहुल गांधी 'फ्लाइंग किस' का मुद्दा का खूब गरमाया जिसपर देशभर से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई.
महाराष्ट्र क्या मणिपुर की ओर बढ़ रहा है?
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. राउत अक्सर महाराष्ट्र या देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. संजय राउत ने राहुल गांधी पर आगे बोलते हुए कहा. राहुल गांधी ने नफरत के बदले पूरे देश को प्यार का 'किस' दिया है. उन्होंने जादू की झप्पी की तरह एक जादुई 'फ्लाइंग किस' दिया. प्रेम यह एक महत्वपूर्ण हथियार है. जिन्हें प्यार करने की आदत नहीं, उन्हें नहीं पता कि यह 'फ्लाइंग किस' क्या होता है. शिवसेना के पॉडकास्ट आवाज कुणाचा में संजय राउत ने विस्तार से इंटरव्यू दिया है.
ये भी पढे़ं: Maharashtra Politics: कड़वाहट भूल साथ दिखे उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल